Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल, जिसने बार-बार डुबोई मेकर्स की नैया, तीन बार बनी फिल्म और तीनों रहीं महाफ्लॉप

बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल, जिसने बार-बार डुबोई मेकर्स की नैया, तीन बार बनी फिल्म और तीनों रहीं महाफ्लॉप

हिंदी सिनेमा में एक ही टाइटलपर कई बार फिल्में बनाने का चलन काफी पुराना है। बरसात से लेकर राज तक, जाने कितने ही टाइटल हैं जिन पर एक-दो नहीं रिपीट मोड पर फिल्में बनी हैं। इनमें से कोई हिट रही तो कोई फ्लॉप, लेकिन क्या आप बॉलीवुड के सबसे फ्लॉप टाइटल के बारे में जानते हैं?

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 25, 2024 23:36 IST, Updated : Nov 25, 2024 23:36 IST
Karz
Image Source : INSTAGRAM 28 साल में एक ही नाम से बनीं तीन फिल्में

बरसात, राज से लेकर किस्मत तक, हिंदी सिनेमा में एक ही नाम से कई फिल्में बनने का दौर पुराना हो चुका है। ये वो टाइटल हैं, जिन पर दो-तीन से ज्यादा बार फिल्में बन चुकी हैं। किसी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की तो किसी को दर्शकों ने बिलकुल भाव नहीं दिया। लेकिन, आज हम आपको बॉलीवुड के उस टाइटल के बारे में बताते हैं, जिस पर जितनी भी बार फिल्म बनी फ्लॉप ही रही। ये वो टाइटल है, जिसे तो कई लोग मनहूस ही मानने लगे हैं। इस टाइटल पर एक-दो नहीं तीन बार फिल्में बन चुकी हैं। क्या आप इस टाइटल के बारे में जानते हैं?

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं इस टाइटल से बनी फिल्में

ये टाइटल है 'कर्ज', जिस पर एक-दो नहीं तीन बार फिल्में बनीं और तीनों बैक टू बैक फ्लॉप रहीं। वैसे तो इस टाइटल पर तीन नहीं 9 फिल्में बनी हैं, लेकिन इनमें से 6 इस टाइटल से कनेक्टेड रहीं। हैरानी वाली बात तो ये है कि इन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और मेकर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस

पहली कर्ज की बात करें तो ये 1980 में आई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर, टीना मुनीम (टीना अंबानी) और सिमी गरेवाल लीड रोल में थे। उन दिनों ऋषि कपूर का स्टारडम पीक पर था, लेकिन इसका इस फिल्म को कोई फायदा नहीं मिल सका। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्लासिक कल्ट का टैग मिला,लेकिन अफसोस की उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 4 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी। दरअसल, उसी वक्त फिरोज खान स्टारर कुर्बानी रिलीज हुई थी, जिसका इस फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा। ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में माना था कि इस फिल्म के फेलियर से वह बुरी तरह डिप्रेस हो गए थे।

सनी देओल स्टारर कर्ज का कैसा रहा हाल?

1980 की कर्ज के बाद मेकर्स ने फिर इसी टाइटल पर दांव लगाया। इस बार सनी देओल लीड रोल में नजर आए। सनी देओल के साथ फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में थे। 2002 में आई फिल्म को हैरी बावेजा द्वारा निर्देशित किया गया था। 11 करोड़ में बनी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

2008 में आई कर्ज का भी बुरा रहा हाल

सालों बाद सुभाष घई द्वारा निर्देशित 'कर्ज' का रीमेक आया। इस बार फिल्म में सिंगर हिमेश रेशमिया लीड रोल में दिखाई दिए। कर्ज पर इस बार सतीश कौशिक ने दांव लगाया। ये हिमेश रेशमिया की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उर्मिला मातोंडकर भी लीड रोल में थीं। ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई और इसका हाल पहली कर्ज से भी ज्यादा बुरा रहा। सतीश कौशिक ने इस फिल्म पर 24 करोड़ लगाए थे और ये बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं वसूल पाई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement