Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली के 50वें शतक का बाॅलीवुड इस तरह मना रहा जश्न, अमिताभ बच्चन से लेकर फरहान अख्तर का नाम है शामिल

विराट कोहली के 50वें शतक का बाॅलीवुड इस तरह मना रहा जश्न, अमिताभ बच्चन से लेकर फरहान अख्तर का नाम है शामिल

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।क्रिकेटर के इस कारनामे के बाद देशवासियों में खुशी की लहर है।इस कड़ी में बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स भी इस तरह से इस खुशी का खूब जश्न मना रहे हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 16, 2023 8:08 IST, Updated : Nov 16, 2023 8:08 IST
Virat Kohli
Image Source : DESIGN विराट कोहली के 50वें शतक पर स्टार्स ने यूं मनाया जश्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मुकाबले में भारत ने जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने अपना वनडे में ऐतिहासिक 50वां शतक लगाकर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (49शतक) का रिकॉर्ड उनसे कम मैच खेलकर ही तोड़ दिया। विराट के इस ऐतिहासिक शतक की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।हर कोई उन्हें इसके लिए बधाई दे रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स ने विराट को उनके 50वें शतक पर बधाई दी है। देखिए कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल।

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने विराट को उनके 50वें शतक पर बधाई देते हुए लिखा- 'बिल्कुल अभूतपूर्व प्रदर्शन विराट कोहली, आपने 50वां वनडे शतक पूरा किया! क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह कोहली का दबदबा कायम है।'

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा है।'

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने विराट को उनके 50वें शतक पर बधाई देते हुए लिखा- '49 वनडे शतक। एक अटूट रिकॉर्ड। एक भारतीय द्वारा तोड़ा गया। भारत में। विश्व कप सेमीफ़ाइनल में। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता!बधाई हो कोहली! आप 50 स्टैंडिंग ओवेशन और उससे भी अधिक के पात्र हैं।'

अनुपम खेर

वहीं दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, 'और ऐसे रचा विराट कोहली ने इतिहास और हम सब भारतीय गर्व से प्रफुल्लित हुए। जय हो। जिंदाबाद।'

एसएस राजमौली 

बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्म बना चुके एसएस राजमौली ने भी कोहली के शतक प र अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं, लेकिन जब सचिन ने संन्यास की घोषणा की तो किसी ने सपने में भी उनका रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में नहीं सोचा था...और फिर किंग का उदय हुआ...। कोहली।'' 

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने  कोहली की तारीफ करते हुए लिखा- अपने करियर में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई। यह आपके अनुशासन, प्रतिबद्धता, कुशाग्रता और फिटनेस का प्रमाण है।

 

इस कड़ी में क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, साउथ फिल्मोंं की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, अर्जुन कपूर, साउथ एक्टर वरुण कोनिडेला, फिल्ममेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा समेत कई अन्य स्टार्स ने भी विराट को रिकॉर्डतोड़ शतक पर बधाई दी है।

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के शतक जड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखा दिल का हाल, पति को बताया भगवान का बच्चा

पैपराजी से भिड़ती दिखी दिव्यांका त्रिपाठी, गुस्से में बोलीं-ये गलत बात है

पहले से इतनी बदल गई 80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि, बॉलीवुड की 'दामिनी' अब दिखती हैं ऐसी

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement