Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नई संसद के नाम बॉलीवुड का पैगाम, शाहरुख खान बोले- हमारी उम्मीदों का नया घर..

नई संसद के नाम बॉलीवुड का पैगाम, शाहरुख खान बोले- हमारी उम्मीदों का नया घर..

New Parliament: PM Narendra Modi और हवन के कार्यक्रम के लिए सुबह 7:15 बजे के लगभग नए संसद भवन पहुंच जाएंगे। संसद भवन परिसर में स्थित गांधी मूर्ति के पास बनाए गए पंडाल में कार्यक्रम होगा।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : May 28, 2023 0:02 IST, Updated : May 28, 2023 0:05 IST
nai sansad
Image Source : TWITTER New Parliament photo

भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi 28 मई रविवार को पूजा और हवन करने के बाद नया संसद भवन देश की जनता को समर्पित करेंगे। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर नई संसद का वीडियो शेयर करते हुए कविता का पाठ किया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ। जय हिन्द!'

नई संसद पर अनुपम खेर की कविता

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने संसद का वीडियो शेयर करते हुए कविता लिखी है, 'यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का, यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..

यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है.. इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है.. यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है, यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है.. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का.. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है, मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!'

अक्षय कुमार का New Parliament पर ट्वीट

अक्षय कुमार ने संसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। यह सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे।' बता दें कि संसद के नए भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को  होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से विशेष पूजा और हवन के साथ होगी। 

यह भी पढ़ें: टीवी की ये फेमस खलनायिका थी 'Anupamaa' फेम नितेश पांडे की पहली बीवी, मौत पर भी निभाया नफरत का सफर!

अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, पति KL Rahul को ट्रोल करने वालों की जमकर लगाई क्लास

कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सलमान खान ने Vicky Kaushal को लगाया गले, Video देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement