Highlights
- बच्चन साहब ने साइंस और आर्ट दोनों में डिग्री ली है
- अमीषा पटेल इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं
- परिणीति चोपड़ा ने एमबीए किया है
Bollywood Celebrities: बॉलीवुड स्टार्स अपने ग्लैमर और अभिनय से देश ही नहीं बल्कि दुनिया में पहचान बना लेते हैं। लोग उनकी एक्टिंग के साथ उनकी शख्सियत के भी फैन हो जाते हैं। वहीं हमारे बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो एक्टिंग और ग्लैमर ही नहीं बल्कि पढ़ाई लिखाई में भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनके पास कई तरह की डिग्रियां मौजूद हैं। बॉलीवुड के ये एक्टर्स अपने इन दोनों ही हुनर के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही ये सेलेब्स आजकल के कई युवाओं की इंस्पिरेशन भी हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं बॉलीवुड के हाइली एजुकेटेड सितारे।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के बिग-बी और महानायक अमिताभ बच्चन की बात करें तो, उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से बच्चन साहब ने साइंस और आर्ट में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। इतना ही नहीं बिग-बी को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से ऑनररी डिग्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की बबली गर्ल प्रीति जिंटा शिमला की रहने वाली हैं। प्रीति जिंटा को शुरू से ही पढ़ने का शौक था। उन्होंने शिमला के सेंट बेड्स कॉलेज से बैचलर इन इंग्लिश की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही प्रीति ने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की थी। अपनी पढ़ाई के हिसाब से प्रीति जिंटा पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट हैं।
Saif Ali Khan: बेस्ट एक्टर नहीं बेस्ट विलन के लिए सैफ अली खान को मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड, ऐसा रहा था सफर
आर माधवन
तनु वेड्स मनु जैसी सुपर हिट फिल्म में बेहतरीन अभिनय कर चुके आर माधवन ने ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट में से भी चुना गया था। जिसके बाद माधवन को करीब 7 साल एनसीसी कैडेट के साथ इंग्लैंड जाने का मौका भी मिला था। जहां सम्मान के तौर पर उन्हें लंदन की शाही सेना के तीनों विंग (जल, थल और वायु ) में भी ट्रेनिंग करने का मौका मिला।
Manoj Muntashir: मुंबई के फुटपाथ पर रहते थे फेमस लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर, कुछ यूं तय किया इतना मुश्किल सफर
अमीषा पटेल
कहो न प्यार है और गदर जैसी बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान बनाने वाली अभिनत्री अमीषा पटेल इकोनॉमिक्स में एक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। इसके अलावा अमीषा ने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी अपनी डिग्री हासिल की है।
Renuka Shahane Birthday: नायक नहीं खलनायक पर आया था रेणुका शहाणे का दिल, फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा पेशे से बैंकर हैं। लेकिन मंदी के दौर ने उन्हें एक अभिनेत्री बना दिया। परिणीति ने अंबाला के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने के बाद लंदन से इकोनॉमिक्स, बिजनेस, फाइनेंस तीनों सब्जेक्ट्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें -