फ्लॉप-हिट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, सबकुछ फिल्म की कहानी और उसे पेश करने के तरीके पर ही डिपेंड करता है। अगर कहानी बोरिंग है तो कोई भी मल्टीस्टारर फिल्म हिट होने का स्वाद नहीं चख सकती है। चाहे उसमें कितना भी बड़ा सुपरस्टार या खूबसूरत एक्ट्रेस क्यों ना हो। आज हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो 11 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच इतना जबरदस्त बज था कि दर्शकों फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाए, लेकिन बड़े पर्दे पर इस एक्शन-कॉमेडी मूवी को देखने के बाद ऑडियंस को बहुत पछतावा हुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही खराब बिजनेस किया था और इस वजह से फिल्म को महा बकवास कहानी का टैग मिला था।
मूवी देख चकरा गया था ऑडियंस का सिर
मेकर्स ने करोड़ों रुपये लगाकर एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाया, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। हम जिस बॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म की बात कर रहे हैं। उसका नाम 'हिम्मतवाला' है, जिसमें एक-साथ कई स्टार्स धमाका करते नजर आए। ये बॉलीवुड की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ कई स्टार्स नजर आए थे, लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। जहां अजय देवगन का स्वैग और दमदार एक्शन उनके फैसं को बहुत अच्छा लगा तो वहीं स्टोरी उतानी ही बोरिंग लगी। पहले और दूसरे पार्ट के सुपरहिट होने के बाद 'हिम्मतवाला' कहानी के मामले में कमजोर साबित हुई। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी।
68 करोड़ हुए बर्बाद
'हिम्मतवाला' फिल्म श्रीदेवी और जीतेंद्र की 1983 में इसी नाम की फिल्म की रीमेक थी। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था, लेकिन अफसोस की बात यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के साथ परेश रावल, महेश मांजरेकर, अध्ययन सुमन, जरीना वहाब, लीना जुमानी और अनिल धवन जैसे एक्टरों ने काम किया था। 68 करोड़ की 'हिम्मतवाला' ने भारत में मात्र 64 करोड़ की कमाई की थी।