Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड हसीनाओं से अंबानी लेडीज तक की फेवरेट है ये महिला, साड़ी पहनाकर हुईं फेमस, लिम्का में दर्ज है नाम

बॉलीवुड हसीनाओं से अंबानी लेडीज तक की फेवरेट है ये महिला, साड़ी पहनाकर हुईं फेमस, लिम्का में दर्ज है नाम

बॉलीवुड से लेकर बिजनेस घरानों तक में होने वाली हर शादी में ज्यादातर दुल्हनों को इन्होंने ही तैयार किया है। फिर चाहे वो साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा हों या फिर अंबानी परिवार की महिलाएं नीता अंबानी-राधिका मर्चेंट हों, डॉली जैन ने सभी को साड़ी पहनाई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 14, 2025 17:32 IST, Updated : Jan 14, 2025 17:32 IST
dolly jain
Image Source : INSTAGRAM कौन हैं डॉली जैन?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे। ये शादी देखने लायक थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के तमाम बड़े नाम इस शाही शादी का हिस्सा बने। शादी के हर फंक्शन में अंबानी परिवार की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल आउटफिट पहने थे। लेकिन, क्या आप जानते हैं नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक को साड़ी पहनाकर, बेहतरीन लुक देने का काम किसने किया था? नीता अंबानी-राधिका मर्चेंट को साड़ी पहनाने का काम सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेप आर्टिस्ट डॉली जैन ने किया था।

अंबानी फैमिली की महिलाओं को पहनाई साड़ी

वही डॉली जैन, जो 325 तरीके से साड़ियां पहनाने का हुनर जानती हैं और उनके नाम सबसे तेज साड़ी पहनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। डॉली जैन के हाथों में साड़ी पहनाने के मामले में वो हुनर है, जो शायद ही किसी के हाथ में होगा। तभी तो बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी उनकी साड़ी ड्रेपिंग की दीवानी हैं। कोई अवॉर्ड फंक्शन हो, शादी हो या फिर रैम्प वॉक, डॉली जैन साड़ी ड्रेपिंग के लिए डिजाइनर्स और बॉलीवुड हसीनाओं की पहली पसंद होती हैं।

dolly jain

Image Source : INSTAGRAM
अंबानी फैमिली की महिलाओं को भी किया तैयार

बॉलीवुड हसीनाओं की भी पहली पसंद हैं डॉली जैन

साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा को भी उनकी शादी पर लाल सुर्ख साड़ी पहनाने का काम डॉली जैन ने ही किया था और मेट गाला के लिए आलिया भट्ट ने जो सब्यसाची साड़ी पहनकर लाइमलाइट लूटी थी, उसे भी डॉली जैन ने ही स्टाइल किया था। डॉली जैन इंडियन फैशन वर्ल्ड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं और सेलेब्स को साड़ी पहनाने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं।

dolly jain

Image Source : INSTAGRAM
आलिया-कृति को भी पहनाई साड़ी

कभी साड़ी से तंग आ गई थीं डॉली जैन

इंडियन आइडल 13 के दौरान डॉली जैन ने अपनी जर्नी के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे वह आम घरेलू महिला से प्रोफेशनल साड़ी ड्रेपर बन गईं। एक समय था जब रोज-रोज साड़ी पहनकर वह तंग आ गई थीं, उन्हें साड़ी देखकर गुस्सा आता था, क्योंकि उनकी सास का उन पर साड़ी पहनने को लेकर दवाब था। लेकिन, फिर उन्होंने अपने इसी गुस्से को आर्ट में बदला और फिर प्रोफेशन में।

18.5 सेकेंड में पहन लेती हैं साड़ी

पहले जहां डॉली जैन को साड़ी पहनने में 45 मिनट लगते थे, वहीं आज वह 18 सेकेंड में साड़ी पहन भी लेती हैं और पहना भी देती हैं। वो भी गुजराती से लेकर हैदराबादी, असमी और राजस्थानी सहित कई तरीकों से। 2010 में डॉली का नाम दुनिया में सबसे तेज साड़ी पहनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। उन्होंने मात्र 18.5 सेकेंड में साड़ी पहनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement