Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टर के बाद ‘बैचलर डैड’ के साथ लेखक बने अभिनेता तुषार कपूर

एक्टर के बाद ‘बैचलर डैड’ के साथ लेखक बने अभिनेता तुषार कपूर

तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली किताब 'बैचलर डैड' की घोषणा की जिसमें वो अपने सिंगल फादर होने के अपने सफर को शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 21, 2021 17:45 IST
Tusshar Kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTA/ TUSSHARK89 Tusshar Kapoor  

Highlights

  • तुषार कपूर की किताब 'बैचलर डैड' के कवर पेज में उन्होंने अपने बेटे लक्ष्य को उठाया हुआ है।
  • तुषार कपूर की यह किताब अगले महीने आएगी।
  • अभिनेता सरोगेसी के जरिए सिंगल पिता बने थे।

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर अब लेखक की भूमिका में भी दिखाई देंगे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली किताब 'बैचलर डैड' की घोषणा की जिसमें वो अपने सिंगल फादर होने के अपने सफर को शेयर किया है। अभिनेता 2016 में सरोगेसी के जरिए सिंगल पिता बने थे। उनके बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है। 

तुषार कपूर ने अपनी किताब 'बैचलर डैड' के कवर पेज पर अपने बेटे लक्ष्य की तस्वीर दी है। किताब की घोषणा करते हुए तुषार ने लिखा, 'मैंने एक किताब लिखी! पिता बनना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब, बैचलर डैड, इस बारे में बात करती है कि कैसे मैंने पितृत्व के लिए थोड़ा अपरंपरागत रास्ता अपनाया।'

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं सौभाग्यशाली हूं कि कुछ शानदार लोगों ने मेरी इस यात्रा का समर्थन किया, लेकिन मेरे एकल पिता बनने के फैसले ने कई सवाल भी पैदा किए, जिनका जवाब देने की कोशिश मैंने कई मीडिया मंचो पर की। लेकिन मेरा संदेश अलग तरह से लिया गया। शायद इसलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य अपने जीवन के बारे में एक ईमानदार तस्वीर साझा करना था, और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को ईमानदार तरीके से पेश करने की कोशिश की है। उन्होंने किताब को अपनी कहानी भी कहा।' तुषार कपूर की यह किताब अगले महीने आएगी।

उनके इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी बधाई दी। एक्ट्रेस ईशा देओल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो। तुम पर गर्व है। इस किताब को पढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।' वहीं  सेलिना जेटली ने लिखा, 'बधाई हो इसे पढ़ने के लिए उत्सुक हूं।' इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट किया है।

 

संजय दत्त: मैं चाहता हूं राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई 3' बनाएं

 वीजे सनी ने जीता 'बिग बॉस तेलुगू 5', शनमुख रहे रनरअप

'अतरंगी रे' से धनुष का गाया गाना 'लिटिल लिटिल' हुआ रिलीज, अक्षय-सारा भी आए नजर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement