Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुपम खेर ने देखी शाहरुख खान की ‘जवान', फिल्म देखने के बाद एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनुपम खेर ने देखी शाहरुख खान की ‘जवान', फिल्म देखने के बाद एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनुपम खेर ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ देखी है। फिल्म को देखने के बाद एक्टर खुद को फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं। एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर 'जवान' के लिए शाहरुख खान और डायरेक्टर समेत पूरी टीम को बधाई दी है।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 12, 2023 6:49 IST, Updated : Sep 12, 2023 6:52 IST
Anupam kher, Shahrukh khan
Image Source : DESIGN अनुपम खेर ने की शाहरुख खान की तारीफ

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आ रही है।फैन्स तो फैन्स सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जहां बीते दिनों अक्षय कुमार,टाइगर श्रॉफ,वरुण धवन,श्रद्धा कपूर जैसे कई सेलेब्स किंग खान की फिल्म पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए थे। वहीं अब हाल ही में अनुपम खेर भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं। 

अनुपम खेर ने  जवान को लेकर पोस्ट किया शेयर

अनुपम खेर जैसे ही शाहरुख खान की ‘जवान’ देखकर आए वो फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। फिल्म की तारीफ करते हुए अनुपम में अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘शाहरुख  मेरे प्यारे शाहरुख! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फिल्म “जवान” देख कर निकला हूं। लुत्फ आ गया। एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है। एक दो जगह तो मैंने सिटी वगैरा भी मार दी! फिल्म में सभी को पसंद आई। पूरी टीम और लेखक/निर्देशक को बधाई हो। मुंबई वापस आकर गले लगा के जरूर बोलूंगा - ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला।’

अक्षय भी कर चुके हैं ‘जवान’ की तारीफ

अनुपम खेर के इस पोस्ट से ये साफ पता चल रहा है कि उन्हें जवान फिल्म कितनी पसंद आई है। आखिर ये फिल्म है ही इतनी अच्छी की जो कोई भी इस फिल्म को देख रहा वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा । बीते दिन अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जवान  की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए शाहरुख खान को बधाई दी थी और उनकी तारीफ की थी।अक्षय ने पोस्ट में लिखा था "कितनी बड़ी सफलता!! बधाई हो मेरे जवान पठान।हमारी फिल्में वापस आ गई हैं और कैसे।’

जवान ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

जवान बॉक्स ऑफिस पर हावी हो रही है। केवल 4 दिन में फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए है। जवान हिंदी सिनेमा में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन जवान ने भारत में 75 करोड़ की कमाई की। जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'जवान' ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पाचंवे दिन का कलेक्शन भी जल्द ही सामने आने वाला है।

 

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्में-वेब सीरीज देख, आप भी हो जाएंगे उनकी एक्टिंग के फैन

विराट कोहली के शतक पर दिल हार बैठीं अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान' की शानदार सफलता पर अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट, SRK ने इस अंदाज में दिया जवाब

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement