स्टूडियो ग्रीन की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का मकसद इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड को और ऊपर उठाना है। साउथ सिनेमा इन दिनों काफी प्रभावी है। उत्तर भारत में भी साउथ की फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ की फिल्मों ने ट्रेंड सेट कर दिया है। 'बाहुबली' से शुरू हुआ क्रेज 'केजीएफ', 'पुष्पा', 'कांतारा' के साथ आगे बढ़ा और 'कल्कि 2898 AD' ने इसके क्रेज को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इसी बीच अब 'कंगुवा' से भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सामने आई झलकियों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है और उन्हें देखने के बाद लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में कमाल के एक्शन, वीएफएक्स और दमदार कहानी देखने को मिलेगी। ये फिल्म कैसा इंपैक्ट छोड़ती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अभी ये मेकर्स की इससे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और इस फिल्म से कमाई के नए आयाम तय करने की होड़ में मेकर्स लगे हुए हैं। सफलता की नई ऊंचाइयों को लेकर प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ऐसी छाप होगी जो पहले किसी फिल्म की नहीं रही।
क्या है मेकर्स का दावा
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा से यह पूछा गया कि क्या वे 'कंगुवा' के साथ 1000 करोड़ का नया ट्रेंड स्थापित कर सकते हैं और क्या उन्हें यकीन है कि यह फिल्म तमिल सिनेमा में 1000 करोड़ की पहली फिल्म बन जाएगी। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं स्टूडियो ग्रीन से GST जमा करने और कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जरूरी दस्तावेज प्रदान करने की योजना बना रहा हूं। भविष्य में, कोई भी इच्छुक पार्टीज असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ इस जानकारी को चेक कर सकते हैं।' इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको विश्वास है कि कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ क्लब में एंटर करने की उपलब्धि अपने नाम कर पाएगी? जिसपर उन्होंने कहा, 'मैं 2000 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कर रहा हूं, और आप इसे 1000 करोड़ रुपये से कम क्यों आंक रहे हैं?'
फिल्म के बारे में
'कंगुवा' इस साल की सबसे सबसे महंगी फिल्म में से एक होने वाली है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ खड़ी हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। फिल्म में सुर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार से ज्यादा लोगों को कास्ट किया गया है। इनके जरिए अब तक सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म 1000 साल की कहानी दिखाएगी। दो टाइमलाइन में फिल्म की कहानी चलेगी। बता दें, ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है