Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग देख पापा धर्मेंद्र थे हैरान, कही ऐसी बात, खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर

बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग देख पापा धर्मेंद्र थे हैरान, कही ऐसी बात, खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर

सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ मिलकर पापा धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से लेकर आ रहे हैं। दोनों एक साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएंगे। इस शो में बॉबी वो किस्सा भी साझा करेंगे जब वो पापा धर्मेंद्र की बात सुनकर काफी खुश हो गए थे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 02, 2024 16:26 IST, Updated : May 02, 2024 16:26 IST
Dharmendra bobby deol
Image Source : INSTAGRAM धर्मेंद्र और बॉबी देओल।

देओल परिवार के हर सदस्य के बीच कमाल का तालमेत है जो कई मौकों पर देखने को भी मिलता है। पापा धर्मेंद्र से लेकर बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। दोनों के बच्चे भी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। फैमिली का हर फंक्शन परिवार एक साथ मनाता है। फिर वो करण देओल की शादी रही हो या फिर सनी देओल की फांजी की शादी। हाल में देओल फैमिली के किस्से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सामने आए। शो के अपकमिंग एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों पापा धर्मेंद्र के भी कई किस्से साझा करते दिखेंगे। 

बॉबी देओल ने बताया पापा से जुड़ा किस्सा

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने एक्शन ड्रामा 'एनिमल' की सफलता के बाद अपने पिता धर्मेंद्र के साथ सबसे सुनहरे पलों का खुलासा किया। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। बातचीत के दौरान बॉबी ने अपने पिता के बारे में एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया। रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में अबरार का किरदार निभाने वाले बॉबी ने कहा, 'हर बेटा अपने पिता की आंखों में खुशी देखना चाहता है और मैंने हमेशा अपने पापा को बहुत आदर से देखा है... मैं एक हफ्ते के बाद घर लौटा था और पापा इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहे थे। उन्होंने मुझे रोका और फिर कहा, 'बॉब, लोग तुम्हारे दीवाने हैं!' और मैंने जवाब दिया, 'आखिर मैं आपका बेटा हूं, वे मेरे दीवाने क्यों नहीं होंगे?''

सनी देओल ने पापा के साथ बॉन्ड पर की बात

इसके बाद सनी देओल की तारीफ में बॉबी देओल ने बात की और कहा कि रियल लाइफ में भी सनी देओल स्ट्रॉन और सुपरमैन हैं। पापा धर्मेंद्र की बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि वो कहते हैं कि आओ दोस्त बनो। इस पर सनी आगे कहते हैं कि मैं उनकी बातों पर रिएक्ट करते हुए कहता हूं कि दोस्त बनकर आपको बातें बताऊंगा तो आप पापा बन जाते हो। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी और बॉबी

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल की तो वो अब 'एनिमल' की सफलता के बाद 'कंगुवा' में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी झोली में वेब सीरीज 'आश्रम' का अपकमिंग सीजन भी है। बात करें, सनी देओल के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एक्टर जल्द ही प्रीति जिंटा के साथ 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। इसके अलावा सनी देओल फिल्म 'सफर' में नजर आएंगे। आखिरी बार एक्टर अमीषा पटेल के साथ सुपरहिट रही फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement