Bobby Deol Mother In Law Death: बॉबी देओल की सास और तान्या आहूजा की मां मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है। इस खबर से पूरा परिवार दुखी है। बताया जा रहा है कि मर्लिन लंबे समय से बीमार थीं। रविवार की शाम उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 'गदर 2' की सफलता में मगन देओल परिवार में अब मातम का माहौल छाया हुआ है।
देओल परिवार में छाया मातम
सूत्र के अनुसार, तान्या की मां मर्लिन लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। 2 सितंबर की शाम को उनका बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। शनिवार को देओल परिवार ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी। मर्लिन आहूजा बिजनेसवुमन थीं। गौरतलब है कि तान्या आहूजा के अलावा मर्लिन के दो बच्चे हैं, जिनका नाम विक्रम आहूजा और मुनीषा आहूजा है।
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल और तान्या देओल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आर्यमन और धरम देओल है। बॉबी और तान्या बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं। बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार 'आश्रम' वेब सीरीज में देका गया था। वहीं वो जल्द ही रणबीर सिंह के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। तेलुगु फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' भी पाइपलाइन में है।
ये भी पढ़ें-