Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिपाशा बसु की फिल्म 'राज' के 20 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने याद किए पुराने दिन

बिपाशा बसु की फिल्म 'राज' के 20 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने याद किए पुराने दिन

विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 2002 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : February 01, 2022 18:51 IST
Raaz completes 20 years
Image Source : INSTAGRAM- BIPASHA BASU Raaz completes 20 years

Highlights

  • बिपाशा बसु की फिल्म 'राज' एक हॉरर मूवी है।
  • 'राज' साल 2002 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
  • 'राज' में बिपाशा बसु के साथ डिनो मोरिया और आशुतोष राणा भी हैं।

मुंबई: बिपाशा बसु की फिल्म 'राज' को बॉलीवुड में दो दशक हो गए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। फिल्म में बिपाशा ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई थी, जो भूतों से घिरी है। विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 2002 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। उन्होंने कहा कि हम फिल्म के लिए ऊटी में शूटिंग कर रहे थे और हमारे पास शूट करने के लिए बहुत सारे रात के दृश्य थे। जबकि वास्तविक स्थान एक सुंदर बंगला था, आसपास का माहौल ठंडा, मंद रोशनी वाला था।

इस बारे में बात करते हुए कि फिल्म की कास्ट और क्रू किस तरह से शूटिंग में और अधिक रोमांच लाएगी, उन्होंने कहा कि रात में, सरोज खान, आशुतोष राणा और विक्रम भट्ट सहित हर कोई, सबसे डरावनी भूत की कहानियों को सुनाता था, जो उन्होंने अनुभव की हैं।

"यह काफी पागलपन भरा था और इससे डरने का मेरा काम थोड़ा आसान हो गया।"

डिनो मोरिया और आशुतोष राणा के सह-कलाकार, अलौकिक हॉरर फिल्म का सह-निर्माण विशेष फिल्म्स और टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया था।

इनपुट-आईएएनएस=

इसे भी पढ़ें-

हिंदुस्तानी भाऊ को धारावी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

शबाना आजमी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement