Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बिग बॉस तमिल 7' की विनर बनीं अर्चना रविचंद्रन, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला इतना प्राइज मनी

'बिग बॉस तमिल 7' की विनर बनीं अर्चना रविचंद्रन, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला इतना प्राइज मनी

'बिग बॉस तमिल 7' विनर का अनाउंसमेंट हो चुका है। टीवी एक्ट्रेस अर्चना रविचंद्रन ने ट्रॉफी के साथ-साथ शानदार प्राइज मनी भी मिली है। इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कीं। वहीं, मणिचंद्र इस शो की रनरअप रही हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 15, 2024 11:19 IST, Updated : Jan 15, 2024 11:19 IST
Bigg Boss tamil 7, archana ravichandran
Image Source : X बिग बॉस तमिल 7 की विनर बनीं अर्चना रविचंद्रन।

'बिग बॉस तमिल 7' काफी समय से सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। वहीं सभी का इंतजार खत्म हो चुका है। 'बिग बॉस तमिल सीजन 7' के विनर का अनाउंसमेंट हो गया है। टीवी एक्ट्रेस अर्चन रविचंद्रन ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एक्ट्रेस ने इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। वहीं, मणिचंद्र रनर अप हैं इस शो कीं। माया रियलिटी शो की सेकेंड रनर अप बनीं। शो 1 अक्टूबर, 2023 को 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। बाद में 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने चैलेंजिंग टास्क जीते और माया, मणि, विष्णु और दिनेश फाइनलिस्ट बने।

अर्चना रविचंद्रन को ट्रॉफी के साथ मिला इतना प्राइज मनी

'बिग बॉस तमिल 7' को पॉपुलर एक्टर कमल हासन ने होस्ट किया। इस सीजन में सबको मात दीं और शो की विनर अर्चना रविचंद्रन बनीं। अर्चना रविचंद्रन को ट्रॉफी के साथ और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। ग्रैंड फिनाले में एलिमिनेट हो चुके हो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी देखने को मिली है। शानदार डांस की वीडियो औऱ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। टॉप 5 में पहले बाहर होने फाइनलिस्ट विष्णु विजय रहे हैं।

यहां देखें वीडियो-

बिग बॉस तमिल 7 के बारे में

'बिग बॉस तमिल 7' को जाने-माने सुपरस्टार कमल हासन ने होस्ट किया था। एक्टर ने लगातार सातवीं बार शो को होस्ट किया है। ये शो 'बिग बॉस तमिल सीजन 7' विजय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था और साथ ही साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम हुआ है। सशल मीडिाय पर भी इस सीजन को लेकर काफी हलचल देखने को मिली है। 

बिग बॉस तमिल 7 के कंटेस्टेंट्स 

'बिग बॉस तमिल 7' में अनन्या राव, विजय वरुमा, मणि, पूर्णिमा, प्रदीप, युगेंद्रन, विचित्रा, रवीना, विनुषा, ऐशु निक्सन, आरजे ब्रावो, अन्नभारती, कूल सुरेश, सरवनन, अक्षय, गण बाला और बावा चेल्लादुराई जैसे कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा रहे है। शो में सभी ने अपने शानदार गेम से सबका दिल जीत लिया है।

ये भी पढ़ें:

'सालार' के बाद प्रभास इस फिल्म से तहलका मचाने को तैयार, 'रिबेल स्टार' का फर्स्ट लुक आया सामने

'मेरी क्रिसमस' के तीसरे दिन कलेक्शन में दिखा सुधार, 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

Army Day 2024: 'शेरशाह' से 'बॉर्डर' तक, देशभक्ति से भरी फिल्मों में देखें सैनिकों की जांबाजी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement