Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shehnaaz Gill के शो में फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, चुलबुले अंदाज से जीता फैंस का दिल

Shehnaaz Gill के शो में फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, चुलबुले अंदाज से जीता फैंस का दिल

शहनाज गिल ने अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में अपनी पहली फीमेल गेस्ट के रूप में रकुल प्रीत सिंह का स्वागत किया। रकुल प्रीत अपनी फिल्म 'छत्रीवाली' को प्रमोट करती नजर आएंगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 15, 2023 16:27 IST, Updated : Jan 15, 2023 16:27 IST
Desi Vibes With Shehnaaz Gill with rakul preet
Image Source : SHEHNAAZ GILL Desi Vibes With Shehnaaz Gill

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल इन दिनों अपने शो 'Desi Vibes With Shehnaaz Gill Show' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में शहनाज के शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं है। अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' के एक नए एपिसोड के साथ वापस आ गई है, जो नए साल की शुरुआत के बाद पहला एपिसोड है। इतना ही नहीं, इस एपिसोड में पहली बार फीमेल गेस्ट के रूप में रकुल प्रीत सिंह का स्वागत किया Shehnaaz Gill एक्ट्रेस के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। शहनाज ने इस एपिसोड की तस्वीर शेयर की जिसमें वह दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती और बातचीत कर रही हैं।

शहनाज द्वारा शेयर की गई फोटो में वह और रकुल एक साथ डांस स्टेप कर रही हैं। शहनाज गिल ने ब्लैक ऑउटफिट में बहुत सुंदर लग रही है जिसे उन्होंने एक नेवी-ब्लू जैकेट के साथ पेयर किया है। दूसरी ओर रकुल ने लेटेक्स बैलून स्लीव्स के साथ मिड-कट के साथ टाइट-फिटिंग ब्लू ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, ग्लैम मेकअप और हाई हील्स के साथ पूरा किया है। शहनाज ने भी यही कहा, ''मेरी पहली फीमेल गेस्ट के साथ 2023 का पहला एपिसोड। मुझे #DesiVibesWithShehnaazGill के अगले एपिसोड में #Chhatriwali उर्फ #RakulPreetSingh के साथ देखें।'' उसी पर एक नजर डालें।

रकुल प्रीत सिंह यहां अपनी फिल्म 'छतरीवाली' को प्रमोट करने पहुंची थीं. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस दौरान रकुल और शहनाज का काफी मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला। दोनों ने एकसाथ पैपराजी को कई सारे पोज दिए। बता दें कि एक्ट्रेस की फिल्म 20 जनवरी को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। 

फैंस को इस खबर से बहुत खुशी हैं। एक नेटीजन ने कहा की, ''सना आप हमें बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं। मैं एक महिला मेहमान का इंतजार कर रहा था.. नए एपिसोड के लिए उत्साहित हूं।'' एक यूजर ने लिखा, ''वाह दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं !! फिर से दो पंजाबियों को एक फ्रेम में देखना उन दोनों को देखना काफी दिलचस्प होगा।''

ये भी पढ़ें-

Selfiee Motion Poster: Akshay Kumar और Emraan Hashmi की फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

बाबा वेंगा के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की थी भविष्यवाणी, कहा था-दिवालिया हो जाएंगे बॉलीवुड के कई कलाकार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई इस बोल्ड एक्ट्रेस की एंट्री, फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail