Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ की इन फिल्मों का बजेगा डंका, बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला, आपस में भिड़ेंगी ये 5 बड़ी मूवी

साउथ की इन फिल्मों का बजेगा डंका, बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला, आपस में भिड़ेंगी ये 5 बड़ी मूवी

मार्च के इस हफ्ते में एक साथ 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 24, 2025 17:03 IST, Updated : Mar 24, 2025 17:03 IST
South upcoming Movies
Image Source : DESIGN.PHOTO आपस में भिड़ेंगी ये 5 बड़ी मूवी

साउथ सिनेमा की नई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कुछ मेकर्स सुपरस्टार्स के साथ नए चेहरे वापस ला रहे हैं, जबकि कुछ नई कहानियां पेश करने वाले हैं। 'एल2: एम्पुरान', 'वीरा धीरा सूरन' और 'रॉबिनहुड' इस लिस्ट में टॉप 3 में हैं। अगर आपको एक्शन, इमोशनल ड्रामा और रोमांस पसंद है तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि 27 और 28 मार्च को सिनेमाघरों में 5 साउथ की फिल्में रिलीज होने वाली है।

इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 5 साउथ फिल्में

1. एल2: एम्पुरान

कास्ट: मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और अन्य
रिलीज डेट: 27 मार्च, 2025
एल2: एम्पुरान 2019 कि फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म का निर्देशन किया जबकि मुरली गोपी ने लिखा है। मोहनलाल अपने दमदार अंदाज में वापस लौट रहे हैं, जिनके साथ बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं।

2. वीरा धीरा सूरन
कास्ट: चियान विक्रम, दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू
रिलीज डेट: 27 मार्च, 2025
वीरा धीरा सूरन एक अपकमिंग तमिल एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन एस. यू. अरुण कुमार ने किया है और इसे एच.आर. पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। विक्रम मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सूरज वेंजरामूडू और दुशारा विजयन हैं। कहानी एक साधारण दुकान मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'एल2: एम्पुरान' से मुकाबला करने के लिए तैयार है।

3. रॉबिनहुड
कास्ट: नितिन, डेविड वार्नर, श्रीलीला
रिलीज डेट: 28 मार्च, 2025
रॉबिनहुड एक तेलुगु डकैती एक्शन कॉमेडी है, जिसका निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। इसमें नितिन ने राम की भूमिका निभाई है जो एक मास्टर चोर है। वहीं नीरा का किरदार श्रीलीला ने निभाया है। इसमें एक्शन और कॉमेडी साथ में देखने को मिलेगा। फिल्म में वेनेला किशोर, राजेंद्र प्रसाद, देवदत्त नागे और शाइन टॉम चाको भी हैं।

4. मैड स्क्वायर
कास्ट: नरने नितिन, संगीत शोभन, राम नितिन
रिलीज डेट: 28 मार्च, 2025
मैड स्क्वायर कल्याण शंकर द्वारा निर्देशित एक तेलुगु फिल्म है। कहानी एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह उनके अनुभवों, दोस्ती और संघर्षों को दिखाती है जो अपने सपनों का पीछा करते हैं।

5. ईएमआई
कास्ट: सदाशिवम चिन्नाराज, साई धन्या, ब्लैक पोंडी
रिलीज डेट: 28 मार्च, 2025
ईएमआई एक तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन सदाशिवम चिन्नाराज ने किया है। इसमें आधवन और पेरारसु लीड रोल में हैं। मल्लायन एम. ने फिल्म का निर्माण किया, जबकि श्रीनाथ पिचाई ने संगीत तैयार किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement