Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Gadar-2 का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' में हुआ बड़ा बदलाव, उदित नारायण के साथ इस सिंगर की आवाज का भी मिलेगा जादू

Gadar-2 का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' में हुआ बड़ा बदलाव, उदित नारायण के साथ इस सिंगर की आवाज का भी मिलेगा जादू

फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बता दें इस फिल्म के दूसरे गाने 'मैं निकला गाड़ी लेके' में अब आपको दो सिंगर की आवाज सुनाई देगी।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jul 06, 2023 13:09 IST, Updated : Jul 06, 2023 13:09 IST
twitter
Image Source : TWITTER Gadar-2

फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज होने के दिन पास आ रहे हैं। वैसे वैसे नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावा' रिलीज हुआ। लोगों ने इस गाने को भरपूर प्यार दिया। वहीं 'गदर 2' के निर्माता दूसरे गाने 'मैं निकला गाड़ी लेके' को भी फिर से बनाने जा रहे हैं।

दो सिंगर की मधुर आवाज

गदर में 'मैं निकला गाड़ी लेके' को उदित नारायण ने गाया था। वहीं 'गदर 2' में इस गाने में आपको दो सिंगर की आवाज का जादू सुनने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार गदर-2 में अरिजीत सिंह ओजी गायक उदित नारायण के साथ गाना गाएंगे। बता दें अरिजीत सिंह इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं और उनकी मधुर आवाज फैंस को काफी पसंद आती है।

Bigg Boss OTT 2 : कैप्टन जिया ने मनीषा रानी को भेजा जेल, बिग-बॉस-16 की तरह यहां भी बनी टोली

आज भी लोगों को पसंद

अरिजीत उदित नारायण के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 में रीप्राइज वर्जन गाएंगे।  मैं निकला गाड़ी लेके आज भी शादियों और समारोहों में बजाया जाता है। जब निर्माताओं ने गाने को दोबारा बनाने का फैसला किया, तो वे मूल संख्या के साथ छेड़छाड़ करने के बजाय इसमें कुछ ताजगी जोड़ना चाहते थे। जिसके बाद निर्माताओं ने अरिजीत सिंह को चुनने का फैसला किया। रिपोर्ट के अनुसार नए वर्जन में अरिजीत उत्कर्ष शर्मा के लिए गाएंगे जबकि उदित नारायण सनी देओल की आवाज होंगे। 

Bollywood Kissing Controversies: बॉलीवुड के 5 सबसे विवादित Kiss, बाप-बेटी से लेकर footballer Ronaldo शामिल

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस बार, तारा सिंह उर्फ सनी देओल, उत्कर्ष द्वारा अभिनीत अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2' फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी। 'गदर-2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement