Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न खान, न बच्चन, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, कभी बेचता था फल, अब है 10000 करोड़ का मालिक

न खान, न बच्चन, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, कभी बेचता था फल, अब है 10000 करोड़ का मालिक

शाहरुख खान हो या अमिताभ बच्चन, जब भी इनके परिवारों की बात आती है तो लगता है कि इनकी लाइफ काफी लग्जरी से भरी हुई है। दूसरा ख्याल यही आता है कि इनका परिवार बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। कौन है बी-टाउन का सबसे अमीर परिवार ये आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: November 13, 2024 15:25 IST
bollywood richest family- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान, दिव्या खोसला, भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन।

कई परिवार इस फिल्मी दुनिया में पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं। ये परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और शोबिज की दुनिया से जुड़े हुए हैं, यही वजह है कि फिल्मी दुनिया अब एक पारिवारिक व्यवसाय जैसा बन गया है। ऐसे में पूरा परिवार मिलकर बड़ी कमाई करता है। बॉलीवुड के अमीर परिवारों की बात जब भी आती है तो सबसे पहले नाम बच्चन और खान का ही जुबां पर आता है, तो क्या ये सच में सबसे अमीर परिवार हैं? इसका जवाब नहीं है। फिल्मी दुनिया में कई बरस से एक परिवार राज कर रहा है और अपनी जगह पक्की किए हुए है। खानदानी विरासत को संभालते हुए ये परिवार खुद को स्थापित करने में कामयाब रहा है और इसकी कमाई और संपत्ति समय के साथ तेजी से बढ़ी है। अब ये परिवार किसका है ये आपको बताते हैं।  

ये है सबसे अमीर परिवार

दशकों से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस को चलाने वाला परिवार कोई और नहीं बल्कि टी-सीरीज है, जिसके मालिक भूषण कुमार और कृष्ण कुमार है। यही बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है। इस कंपनी को पूरा परिवार मिलकर चला रहा है। वैसे तो बॉलीवुड में कई परिवार काफी अमीर हैं, लेकिन इनकी टक्कर किसी से भी नहीं है। अमीरी के मामले में ये सबसे आगे हैं और इनकी कुल संपत्ति 10000 करोड़ रुपये है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने सभी क्षेत्रों के सबसे अमीर भारतीयों का खुलासा किया। इस लिस्ट के अनुसार भूषण कुमार का परिवार सबसे अमीर परिवार बना है। 

लिस्ट में इन परिवारों का भी नाम

इस लिस्ट में फिल्म उद्योग के कई नाम हैं, लेकिन टी-सीरीज समूह की कंपनियों के मालिक भूषण कुमार का परिवार था सबसे ऊपर है। हुरुन लिस्ट ने परिवार की संयुक्त संपत्ति जारी की जो कि चौंका देने वाली है, ये 10,000 करोड़ (1.2 बिलियन डॉलर से अधिक) बताई गई है। इसका मतलब यह हुआ कि भूषण कुमार का खानदान अब बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार बन गया हैं। यह टैग कभी कपूर और बाद में चोपड़ा के पास हुआ करता था। यशराज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स के मालिक चोपड़ा परिवार कई सालों तक बॉलीवुड में सबसे अमीर थे। आदित्य चोपड़ा की संपत्ति के कारण परिवार की कुल संपत्ति 8000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो टी-सीरीज परिवार की संपत्ति से कुछ ही कम है। इसी तरह शाहरुख खान के परिवार की संपत्ति कथित तौर पर 7500 करोड़ रुपये है, जिसका मुख्य कारण अभिनेता की संपत्ति है। 

इस तरह परिवार ने की थी शुरुआत

हालांकि हुरुन रिच लिस्ट ने कुमार के स्वामित्व वाली संपत्ति का व्यक्तिगत विवरण नहीं दिया है, लेकिन उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का अनुमान है कि इसका चार-पांचवां हिस्सा अकेले भूषण से आता है। बता दें, इस परिवार में भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार, दो बहनें तुलसी कुमार और खुशाली कुमार और चाचा कृष्ण कुमार का परिवार है। बता दें, एक ऐसा दौर भी रहा जब ये परिवार इतना स्थापित नहीं था। भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार ने इस कंपनी की शुरुआत की। फिल्म उद्दयोग में आने से पहले गुलशन कुमार एक फल बेचने वाले थे, जो दिल्ली की सड़कों पर फल बेचते थे। उनकी किस्मत तब चमकी जब उनके हाथ पिता की एक दुकान लग जिसमें वो फिल्मी गानों की कैसेट बेचा करते थे। यहीं से उन्होंने अपने रिकॉर्ड लेबल की शुरुआत की और आज इस इंडस्ट्री के किंग बन गए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement