Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bhediya Teaser: वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज, सीन देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Bhediya Teaser: वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज, सीन देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भेड़िया' में अभिनय करने वाले अधिकतर कलाकर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मालूम कि भेड़िया की ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल में की गई है। निर्माता दिनेश विजन के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले दिनेश ने वरुण धवन के साथ फिल्म बदलापुर बनाई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी रहीं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Sep 30, 2022 13:41 IST, Updated : Sep 30, 2022 13:59 IST
Varun Dhawan, Bhediya teaser
Image Source : IMAGE SOURCE/ TWITTER फिल्म 'भेड़िया' के ट्रेलर की डेट सामने आ गई है।

Highlights

  • फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमघरों में दस्तक देगी।
  • भेड़िया की ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल में की गई है।
  • वरुण फिल्म इंडस्ट्री 10 साल पूरा करने जा रहे हैं।

Bhediya Teaser Out: अभिनेता वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का टीजर आउट हो गया है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर डेट से भी पर्दा हट चुका है। 'भेड़िया' को ट्रेलर 19 अक्टूबर को सामने आएगा। दरअसल, इसी दिन (19 अक्टूबर) वरुण फिल्म इंडस्ट्री 10 साल पूरा करने जा रहे हैं।  वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वरुण के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों ही देखने में काफी खतरनाक है। फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone: रणवीर सिंह के साथ शादी टूटने की खबर के बीच इस शख्स के साथ दिखीं दीपिका पादुकोण

फिल्म का टीजर काफी डरावना है, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठेगा। घनघोर अंधेर, चमगादड़, जंगल और खौफनाक जानवर की आवाज, ये सब चीजें किसी को भी डराने के लिए काफी है। फिल्म के टीजर में एक रैप भी रखा गया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बैकग्राउंड में जो रैप सुनाई दे रहा है वो कुछ इस तरह है, 'मैं शांत हूं किनारे पे आराम से, खौफ है जंगल में मेरे नाम का। पर क्या करूं मैं पापी पेट बोले मर रहे हो क्यों तुम खामखां। ना रह गया ये जंगल मेरे काम का। क्या करूं अब निकाल कोई रास्ता। बन गया अब इंसान मेरा नाश्ता।' 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  कॉमेडी हॉरर फिल्म  'भेड़िया' में अभिनय करने वाले अधिकतर कलाकर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मालूम कि भेड़िया की ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल में की गई है। इस फिल्म का टीजर वरुण धवन, सहित कृति सेनन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 'भेड़िया' में कृति सैनन एक वेट डॉक्टर के रूप में नजर आएंगी। कृति अपने लुक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

और पढ़ें: Shahid Kapoor New House: नवरात्रि के मौके पर 58 करोड़ के घर में शिफ्ट हुए शाहिद-मीरा, मुंबई के पॉश इलाके में है उनका ये आशियाना

आपको बता दें कि निर्माता दिनेश विजन के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले दिनेश ने वरुण धवन के साथ फिल्म बदलापुर बनाई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी रहीं।  खबरों के मुताबिक, निर्माता  फिल्म 'मुझा' की शूटिंग करेंगे। यह फिल्म 'स्त्री' की प्रिक्वल फिल्म होगी। बता दें कि फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।

ये भी पढ़ें: Sita Ramam एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा- हिंदी फिल्मों में मुझे कभी ऐसा मौका नहीं मिला न किसी ने सीरियसली लिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर अगले महीने रिलीज हो सकता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement