'भैया जी' की रिलीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ये फिल्म 23 मई को रिलीज हो गई। मनोज बाजपेयी की एक्शन ड्रामा फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं फिल्म में दबंग रोल में दिखे मनोज ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर तारीफें बटोरी हैं। फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन के बाद अब मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुका है। यहां जानें दूसरे दिन की कमाई।
'भैया जी' का दूसरे दिन की कमाई
अपूर्व सिंह कार्की की इस फिल्म में मनोज बाजपेयी आपको पहली बार इंटेंस एक्शन करते दिखाई दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन देशभर में 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं अब दूसरे दिन फिल्म ने बहुत ही निराशाजनक कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को देशभर में 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि इस फिल्म में न केवल मनोज बाजपेयी ने अभिनय से धूम मचाई है, बल्कि इसे को-प्रोड्यूस भी किया है।
'भैया जी' के पहले दिन की ऑक्यूपेंसी
शनिवार, 25 मई 2024 को भैया जी की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 12.52% थी।
'भैया जी' ने दूसरे दिन हिंदी (2डी) थिएटरों में
सुबह के शो: 6.65%
दोपहर के शो: 13.87%
शाम के शो: 13.47%
रात के शो: 16.09%
'भैया जी' की कहानी
मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा गया जो लोगों के बीच चर्चा में है। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। मनोज बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के अलावा फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार में हैं। बता दें कि फिल्म में मनोज के भाई की हत्या सूबे के एक बाहुबली की वजह से हो जाती है, जिसकी मौत का बदला लेते हुए एक्टर को देखा जा सकता है।