Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नताशा संग तलाक से पहले ही हार्दिक पांड्या की जिंदगी में आ गई थी ये हसीना, वीडियो देख बौखलाए फैंस

नताशा संग तलाक से पहले ही हार्दिक पांड्या की जिंदगी में आ गई थी ये हसीना, वीडियो देख बौखलाए फैंस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बीते साल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो के देख लोग भड़क गए हैं और ऐसी-ऐसी बातें कर रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 19, 2025 11:51 IST, Updated : Mar 19, 2025 11:51 IST
Hardik pandya, jasmin walia, natasa stankovic
Image Source : INSTAGRAM नताशा स्टैनकोविक, जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक पिछले साल अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहे थे। कपल के अलगाव की खबरें हेडलाइन्स बनीं। इस जोड़े ने जब अलग होने का फैसला किया तो कई लोगों ने उनके अलगाव का कारण जाने बिना की नताशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर, पैसे वसूलने वाली, बुरे वक्त में साथ छोड़ने वाली और चीटर जैसे शब्दों से संबोधित किया गया। लोगों को आलोचनाओं पर एक्ट्रेस ने कभी भी रिएक्ट नहीं किया। अब लगभग एक साल बाद हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ। ये वीडियो भी बीते साल तलाक के बाद का ही बताया जा रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया के साथ श्रीलंका दौरे के दौरान देखे गए थे, जो उनके तलाक के ठीक 9 दिन बाद ही हुआ था।

वायरल हो रहा वीडियो 

तलाक के दौरान नताशा को लेकर ऐसे दावे किए गए कि नताशा हार्दिक के पैसे के पीछे थी, कुछ लोगों ने तो उन पर गुजारा भत्ता मांगने का भी आरोप लगाया। हार्दिक भी कभी नताशा के सपोर्ट में नहीं आए। अब वायरल हो रही इस क्लिप में जैस्मीन एक कार से बाहर निकलती हैं। वो स्ट्रैपी स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को रेड स्लिंग बैग और सफेद स्लाइडर्स के साथ पूरा किया। इस वीडियो में हार्दिक भी वेकेशन वाले मूड में हैट लगाए दिख रहे हैं। दोनों ही साथ में जाते देखे जा सकते हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को निराश कर दिया। अब लोगों का कहना है कि नताशा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या की गलती है। कई लोगों ने ये तक कहा कि हार्दिक चीट कर रहे थे। वहीं कई लोगों का कहना है कि जैस्मिन तलाक से पहले हार्दिक की लाइफ में आ गई थीं। बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक का ऐलान 18 जुलाई को किया था।

Hardik Pandya natasa stankovic divorce

Image Source : INSTAGRAM
नताशा और हार्दिक के तलाक का पोस्ट।

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'वह पहले से ही किसी अन्य महिला के साथ है। लेकिन नताशा अभी भी उनके बेटे के साथ है। और लोग महिला को दोष देने की हिम्मत करते हैं?' दूसरे ने कहा, 'अब वो गाली देने वाले लड़के कहीं नहीं दिखेंगे, नताशा को तो सबने बोला।' तीसरे ने टिप्पणी की, 'नताशा को तो उसके भाई के साथ लिंक करते हैं जबकि हार्दिक छपरी ने इस लड़की के साथ नताशा को धोखा दिया।' चौथे व्यक्ति ने लिखा, 'इसका मतलब इनकी पत्नी की कोई गलती नहीं थी।' पांचवें व्यक्ति ने कमेंट किया, 'और फिर नताशा को सारा दोष मिल रहा है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'उसे देखो। लोग चुप क्यों हैं, सिर्फ इसलिए कि उसने हमें जिताया??? वाह महान लोग।' एक अन्य ने लिखा, 'और लोग बेवजह उसकी पत्नी को निशाना बना रहे हैं। हर कोई भूल रहा है कि ये वही आदमी है जिसने नेशनल टीवी पर KWK में सेक्स लाइफ के बारे में बोला था।'

यहां देखें वीडियो

कौन है नई गर्लफ्रेंड

जैस्मीन वालिया एक नामी ब्रिटिश गायिका हैं, जिन्हें उनके हिट गाने 'बॉम डिग्गी' के लिए जाना जाता है। वह साल 2010 में रियलिटी टीवी शो 'द ओनली वे इज एसेक्स' में दिखाई देने के बाद प्रसिद्ध हुईं। जैस्मीन ने 'द एक्स फैक्टर' के लिए भी ऑडिशन दिया और उनका गाना फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में दिखाया गया। साल 2016 में जैस्मीन वालिया ने अपना एकल करियर शुरू किया और जैक नाइट सहित कई कलाकारों के साथ मिलकर काम किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement