Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. BCCI के फैसले से क्यों दुखी हैं शर्मिला टैगोर, संकट में आई सैफ के पिता की क्रिकेट की विरासत? जानें क्या है पूरा मामला

BCCI के फैसले से क्यों दुखी हैं शर्मिला टैगोर, संकट में आई सैफ के पिता की क्रिकेट की विरासत? जानें क्या है पूरा मामला

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान का नाम पटौदी ट्रॉफी से ड्रॉप करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी एक पत्र के जरिए दी गई है जिससे शर्मिला टैगोर दुखी हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Apr 02, 2025 15:58 IST, Updated : Apr 02, 2025 18:03 IST
Sharmila Tagore
Image Source : INSTAGRAM शर्मिला टैगोर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर की फिल्मी लैगेसी आज भी सैफ अली खान के साथ जारी है। लेकिन शर्मिला टैगोर के पति और भोपाल के नवाब रहे मंसूर अली खान पटौदी ने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया था। लेकिन मंसूर खान (टाइगर पटौदी) की क्रिकेट की विरासत को उनके परिवार में किसी ने भी आगे नहीं बढ़ाया। हालांकि बीसीसीआई ने कुछ साल पहले टाइगर पटौदी की याद में एक टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में एक पटौदी ट्रॉफी शुरू की थी। अब बताया जा रहा है कि इस ट्रॉफी से पटौदी का नाम हटाने का फैसला बीसीसीआई ने कर लिया है। BCCI ने एक लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी है। शर्मिला टैगोर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने उनके बेटे सैफ अली खान के पास एक पत्र भेजा है। जिसमें ये बताया गया कि अब पटौदी ट्रॉफी से उनके पति का नाम हटाया जा रहा है। इस फैसले ने शर्मिला टैगोर को दुखी कर दिया है। 

क्या बोलीं शर्मिला टैगोर?

शर्मिला टैगोर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि 'बीसीसीआई टाइगर की विरासत को आगे बढ़ाने या फिर ड्रॉप करने का फैसला ले सकती है। ये सब उनके ऊपर है।' हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस फैसले से शर्मिला काफी दुखी हैं। शर्मिला के पति मंसूर अली खान पटौदी भोपाल के आखिरी शासक इफ़्तिख़ार अली खान पटौदी के बेटे थे। मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और धांसू खिलाड़ी रहे हैं। मंसूर को टाइगर के नाम से जाना जाता था। क्रिकेट की दुनिया में उनका काफी नाम रहा है। 

2007 में बीसीसीआई ने शुरू की थी ट्रॉफी 

बता दें कि बीसीसीआई ने साल 2007 में पटोदी ट्रॉफी की शुरुआत की गई थी। इस ट्रॉफी को भारत और इंग्लैंड के बीच 75 साल पहले हुए पहले टेस्ट मैच की याद में शुरू किया गया था। साथ ही टाइगर पटौदी की क्रिकेट में विरासत की याद में इस ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर रखा गया था। अब बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी के नाम में से पटौदी का नाम हटाने का फैसला लिया है। जिसको लेकर एक लेटर भी बीसीसीआई ने सैफ अली खान को भेजा है। सैफ अली खान ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी है। इस जानकारी ने सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर को दुखी कर दिया है। 

पिता की विरासत छोड़ मां की राह पर आगे बढ़े सैफ अली खान

बता दें कि सैफ अली खान ने अपने पिता की क्रिकेट की विरासत नहीं चुनी बल्कि अपनी मां की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाया। इसको लेकर सैफ अली खान खुद भी खुलकर बात कर चुके हैं। बीते कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में आए सैफ अली खान से जब पूछा गया कि आपने पिता की तरह क्रिकेटर बनने का फैसला क्यों नहीं लिया। इसके जवाब में सैफ अली खान ने बताया था, 'मेरे अंदर एक स्पोर्ट्समैन जितना डिसिप्लेन नहीं था। लेकिन मुझे ग्लैमर की दुनिया आकर्षित करती थी। इसी वजह से मैंने अपनी मां की विरासत चुनी और फिल्मों में काम करने लगा। क्योंकि मैं जानता था कि अगर मैं क्रिकेटर बनता हूं तो शायद उतना अच्छा नहीं खेल पाऊं। क्योंकि स्पोर्ट्स में डिसिप्लेन की जरूरत होती है और उन दिनों मैं अनुशासित नहीं रहता था।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement