Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एआर रहमान से लिंक-अप की अफवाहों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में बताई रिश्ते की सच्चाई

एआर रहमान से लिंक-अप की अफवाहों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में बताई रिश्ते की सच्चाई

एआर रहमान का नाम लगातार बेसिस्ट मोहिनी डे से जोड़ा जा रहा था। इस मामले में पहले रहमान की पत्नी ने सफाई दी और अब मोहिनी ने भी अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। साथ ही मोहिनी ने बताया कि रहमान के साथ उनका रिश्ता कैसा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 26, 2024 7:17 IST, Updated : Nov 26, 2024 7:17 IST
AR Rahman, Mohini Dey
Image Source : INSTAGRAM एआर रहमान और मोहिनी डे।

म्यूजिक माइस्ट्रो एआर रहमान ने 29 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर के सामने आने के बाद रहमान के चाहनेवालों का दिल टूट गया। एआर रहमान के तलाक के चंद घंटों बाद ही उनकी टीम मेंबर और बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति संग तलाक की घोषणा कर दी। इसके बाद ही इंटरनेट पर मोहिनी का नाम रहमान से जोड़ा जाने लगा। इंटरनेट पर एआर रहमान और उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच लिंक-अप की अफवाहें फैल गई। इस परे मामले पर पहले तो एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो ने आगे आकर सफाई दी और अपने पूर्व पति को पाक साफ बताया और ठीक इसके दो दिन बाद ही बेसिस्ट मोहिनी का भी रिएक्शन लोगों के सामने आ गया है। अब मोहिनी ने एआर रहमान संग रिश्ते का सच सोशल मीडिया पर बता दिया है। 

मोहिनी ने बताई रिश्ते की सच्चाई

मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके साथ ही उन्होंने लंबा कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहीं सभी अफवाहों को झूठ करार दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में साफ बताया है कि उनके और एआर रहमान के बीच एक टीम मेट और मेंटर होने के सिवा कोई दूसरा रिश्ता नहीं है। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो एआर रहमान के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं और उन्हें पिता की तरह ही समझती हैं। मोहिनी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में भी अपने दिल की बात साझा की और मीडिया से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए निजता का सम्मान करने की भी अपील की है। 

यहां देखें वीडियो

'वो मेरे पिता जैसे हैं'

मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार धारणाएं दावे देखना अविश्वसनीय है। यह अपराध लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। मैं एआर रहमान के साथ काम करने के अपने बचपन के दिनों का सम्मान करती हूं। मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फिल्मों, टूर आदि में काम किया। यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मनःस्थिति देखकर मुझे दुख होता है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वे मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

झूठे हैं सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे 

इसी कड़ी में मोहिनी ने आगे लिखा, 'कुछ नाम बताऊं- मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) और फिर रंजीत बरोट जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया। लूइज बैंक जिन्होंने मुझे आकार दिया और एआर रहमान जिन्होंने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान अपनी संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी। मैं इसे संजोती हूं और हमेशा संजोता रहूंगी। मीडिया-पैप लोगों के दिमाग और जीवन पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को नहीं समझते। संवेदनशील बनें। मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को बाधित करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement