Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bappi Lahiri: तीन साल की उम्र से सीखना शुरू किया संगीत, 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे दिए कई मास्टरपीस

Bappi Lahiri: तीन साल की उम्र से सीखना शुरू किया संगीत, 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे दिए कई मास्टरपीस

बप्पी लहरी संगीत घराने से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अपरेश लहरी फेमस बंगाली सिंगर थे और उनकी मां बांसरी लहरी संगीतकार थीं।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 16, 2022 8:41 IST, Updated : Dec 16, 2022 15:04 IST
Bappi Lahiri:
Image Source : INST/BAPPILAHIRI_OFFICIAL Bappi Lahiri:

'आई एम ए डिस्को डांसर', 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' और 'याद आ रहा है तेरा प्यार' समेत कई शानदार पॉप और डिस्को सॉन्ग 

बप्पी लहरी द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए गए।

हिंदी सिनेमा में 'बप्पी दा' के नाम से फेमस बप्पी लहरी ने महज तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था और तभी से उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

बप्पी लहरी

Image Source : INST
बप्पी लहरी 

बप्पी लहरी संगीत घराने से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अपरेश लहरी फेमस बंगाली सिंगर थे और उनकी मां बांसरी लहरी संगीतकार थीं। बप्पी ने अपने माता-पिता से संगीत सीखा और पहली बार बंगाली फिल्म में गाना गाया था। 

कोलकाता में जन्में बप्पी लहरी 19 साल की उम्र में मुंबई चले गए और 1973 में हिंदी सिनेमा में उन्हें पहली बार 'नन्हा शिकारी' में संगीत देने का मौका मिला।

बप्पी लहरी

Image Source : INST
बप्पी लहरी 

किशोर कुमार, बप्पी लहरी के रिश्तेदार थे। यही वजह थी कि साल 1975 में उन्होंने मोहम्मद रफी और किशोर कुमार संग गाना गाया और तब उन्हें पहचान मिली।

बप्पी लहरी को साल 1996 में किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में इनवाइट किया था। बप्पी लहरी एकलौते संगीतकार थे, जिन्हें माइकल जैक्सन ने बुलाया था। 

बप्पी लहरी

Image Source : INST
बप्पी लहरी 

बप्पी लहरी फेमस सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं। 80 के दशक के उनके हिट सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement