Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. याद आ रहा है तेरा प्यार: बप्पी दा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

याद आ रहा है तेरा प्यार: बप्पी दा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

बप्पी लहिरी ने आखिरी गाना टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' में गाया था। बप्पी लहरी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड सदमे में है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 16, 2022 11:05 IST
bappi lahiri
Image Source : INST/BAPPILAHIRI_OFFICIAL_ bappi lahiri

69 वर्ष की आयु में मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाहरी का आज निधन हो गया। बप्पी लाह‍री ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे लीं। बप्पी दा जैसे मशहूर सिंगर और कंपोजर के जाने से इंडस्ट्री में दुख की लहर है। बप्पी लहिरी ने आखिरी गाना टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' में गाया था। बप्पी लहरी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड सदमे में है। बप्पी लहरी के जाने से बॉलीवुड समेत उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है। बॉलीवुड सेलेब्स ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अजय देवगन ने जताया दुख-

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘आज हमने संगीत उद्योग से एक और रत्न खो दिया। बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों का झूमने का कारण थी। आपने अपने संगीत के माध्यम से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति’

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है।  लिखा-क्यों चले जाते है दुनिया से कुछ लोग?? बप्पी दा! ओम् शांति।

अदनान सामी ने दी श्रद्धांजलि-

अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘वो इंडिया के पहले रॉकस्टार थे, वो प्यार और उदारता से भरे हुए थे, हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।’ साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘चलते चलते..मेरे ये गीत याद रखना कभी अदविदा ना कहना…कभी अलविदा ना कहता..भगवान आपकी आत्मा को शांति दे बप्पी दा…’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement