Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bappi Lahiri Funeral Highlights: पंचतत्व में विलीन हुए 'डिस्को किंग' बप्पी लहरी, नम आंखों से दी गई संगीत के जादूगर को विदाई

Bappi Lahiri Funeral Highlights: पंचतत्व में विलीन हुए 'डिस्को किंग' बप्पी लहरी, नम आंखों से दी गई संगीत के जादूगर को विदाई

बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 17, 2022 7:16 IST, Updated : Dec 16, 2022 14:57 IST
Bappi Lahiri Funeral
Image Source : YOGEN SHAH Bappi Lahiri Funeral

Highlights

  • संगीतकार-गायक बप्पी लहरी का मंगलवार रात निधन हो गया
  • बप्पा लहरी और उनका परिवार आज मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आया
  • बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में होगा

डिस्को किंग के नाम से मशहूर बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर उनके जुहू स्थित घर से 10 बजे के करीब निकला। उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए। बप्पी दा का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवनहंस श्मशान भूमि में किया गया। जहां बेटे बाप्पा ने उन्हें मुखाग्नि दी। विद्या बालन, अभिजीत भटाचर्या, शान, विंदु दारा सिंह, मीका सिंह समेत कई हस्तियां बप्पी दा को आखिरी विदाई देने पहुंची।

अंतिम सफर पर बप्पी दा

Image Source : YOGEN SHAH
अंतिम सफर पर बप्पी दा

Latest Bollywood News

Bappi Lahiri Funeral LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:58 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं विद्या बालन

    अभिनेत्री विद्या बालन उन कई हस्तियों में शामिल थीं, जो बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंची थीं। इससे पहले, अभिनेत्री ने महान संगीतकार को समर्पित एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने लिखा, "आप जहां भी जाएं, मैं आपको खुशी की कामना करती हूं क्योंकि आप अपने संगीत और अपने अस्तित्व के माध्यम से दुनिया में हमेशा लाया है।

    - आपकी बिद्दा (जैसा आप मुझे बहुत प्यार से बुलाते रहे)।" 

    Vidya Balan

    Image Source : YOGEN SHAH
    बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं विद्या बालन

     

  • 12:51 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    श्मशान घाट पर बप्पी दा को अंतिम विदाई देने पहुंचे शक्ति कपूर
    बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर को विले पार्ले के श्मशान घाट में देखा गया जहां बप्पी लहरी के परिवार ने संगीतकार का अंतिम संस्कार किया।

    शक्ति कपूर

    Image Source : YOGEN SHAH
    शक्ति कपूर

  • 11:33 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    श्मशान भूमि पहुंचा बप्पी दा का पार्थिव शरीर
    बप्पी लहरी का पार्थिव श्मशान भूमि पहुंच चुका है। इस दौरान संगीतकार के परिवार वाले और उनके चाहने वाले मौजूद हैं। 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अमिताभ बच्चन ने बप्पी लहरी के निधन पर जताया दुख
    मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गायक-संगीतकार ने अपनी फिल्मों के लिए जो गाने दिए, उन्हें दशकों बाद भी याद किया जाता है। 69 साल के संगीतकार का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए "नमक हलाल" (1982) और "शराबी" (1984) जैसी फिल्मों के लिए कई चार्टबस्टर्स तैयार किया था। उनकी हिट फिल्म ट्रैक में "पग घुंघरू बांध", "थोड़ी सी जो पी ली है", "आज रात जाए तो", "जहां चार यार", "दे दे प्यार दे", "इंतहा हो गई इंतजार की" और "रात बाकी, बात बाकी" जैसे गाने शामिल हैं।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    दिवंगत संगीतकार का अंतिम संस्कार आज 17 फरवरी को होगा क्योंकि बप्पी लहरी के बेटे बप्पा का लॉस एंजिल्स, यूएसए से लौटने का इंतजार था। बता दें गुरुवार की सुबह, बप्पा और उनके परिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आए। इस दौरान बप्पा गमगीन नजर आए थे। 

  • 10:31 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने कहा, "लहरी को एक महीने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर आने के लिए बुलाया। उन्हें अस्पताल लाया गया था। आधी रात से कुछ समय पहले OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मौत हो गई थी। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं।"

    Bappi Lahiri: तीन साल की उम्र से सीखना शुरू किया संगीत, 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे दिए कई मास्टरपीस

  • 10:31 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को लोकप्रिय बनाने वाले सिंगर-संगीतकार बप्पी लहरी का स्वास्थ्य समस्याओं के बाद निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। लहरी का मंगलवार रात जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। 

    जानिए बप्पी लहरी के बाद किसे मिलेगा उनका सोना?

  • 10:27 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    इंटरनेट पर बप्पी लहरी के घर के बाहर की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। फोटोज में फूलों से सजी एक वैन और बप्पी दा की तस्वीर उनके घर के बाहर खड़ी नजर आई। 

    अंतिम सफर पर बप्पी दा

    Image Source : YOGEN SHAH
    अंतिम सफर पर बप्पी दा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement