Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बधाई दो' का लव सॉन्ग 'अटक गया' हुआ रिलीज़, वैलेंटाइन के महीने में लव बर्ड्स के लिए तोहफा

'बधाई दो' का लव सॉन्ग 'अटक गया' हुआ रिलीज़, वैलेंटाइन के महीने में लव बर्ड्स के लिए तोहफा

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर 'बधाई दो' का दूसरा गाना 'अटक गया' ने लव बर्ड्स को प्यार के रंग में रंग दिया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : February 02, 2022 17:07 IST
'Badhaai Do' love song 'Atak Gaya'
Image Source : PR 'Badhaai Do' love song 'Atak Gaya' 

Highlights

  • वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित, 'अटक गया' अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है।
  • अरिजीत सिंह और रूपाली मोघे ने ये गाना गाया है।

'बधाई दो' के ट्रेलर के साथ दर्शकों को लंबे समय के बाद एक अलग तरह की कहानी देखने को मिली है। इसके अलावा, फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही आम जनता की शादी की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना चुका है। और अब समय आ गया है कि इस वैलेंटाइन्स महीने में अमित त्रिवेदी और अरिजीत सिंह द्वारा सीज़न का लव सॉन्ग सुनने का।

सामंथा के आइटम सॉन्ग 'Oo Antava' के लिए टाली गई थी कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की सर्जरी 

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर 'बधाई दो' का दूसरा गाना 'अटक गया' लेकर आए हैं जो सभी को प्यार के रंग में रंग रहा है। इस वैलेंटाइन महीने में, एक भावपूर्ण रोमांटिक ट्रैक का अनुभव करिए। गाने की बीट्स इतनी आकर्षक हैं कि आप इसे गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। 

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' और प्रभास की 'राधे-श्याम' की तारीख का ऐलान, जानें कब रिलीज हो रही है बड़े स्टार्स की फिल्में

वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित, 'अटक गया' अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है और इसे अरिजीत सिंह और रूपाली मोघे ने गाया है। जंगली पिक्चर्स की 'बधाई दो' का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है, जिसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग पूरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए बंगले में रखी शानदार पार्टी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement