संगीत की दुनिया के मास्टर और 127 से ज्यादा फिल्मों में अपने सुरों का जादू बिखेर चुके हिमेश रेशमिया अब नए अंदाज में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बीते दिनों हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'बेडएस रवि कुमार' (BADASS RAVI KUMAR) का ट्रेलर रिलीज किया था। ट्रेलर में हिमेश दमदार एक्शन के साथ गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब 2 दिन पहले रिलीज हुआ ये ट्रेलर यूट्यूब पर छाया हुआ है। हिमेश रेशमिया का एक्शन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने 2 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी हासिल कर लिए हैं। इतना ही नहीं ये ट्रेलर यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।
2 दिनों में 50 मिलियन पार कर गया ट्रेलर
हिमेशा रेशमिया की फिल्म 'बेडएस रवि कुमार' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही इसका ट्रेलर धमाका काट रहा है। यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 2 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। ट्रेलर में हिमेश रेशमिया दमदार एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। फिल्म को कीथ गोमेज डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में हिमेश के साथ प्रभु देवा और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हिमेश रेशमिया के फैन्स भी अब अपने चहेते स्टार को एक्शन के मोड में देखना चाहते हैं।
म्यूजिक की दुनिया के किंग हैं हिमेश
बता दें कि हिमेश रेशमिया भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। लेकिन संगीत की दुनिया के किंग हैं। हिमेश अपने करियर में 127 से ज्यादा फिल्मों के म्यूजिक को कंपोज कर चुके हैं। हिमेश की कई फिल्मों जैसे बॉडीगार्ड, किक, चाइना टाउन समेत कई सुपरहिट फिल्मों के गानों को कंपोज कर चुके हैं। 2000 के दशक में हिमेश रेशमिया का संगीत पीक पर था और लोगों के चहेते हुआ करते थे। अब संगीत के साथ ही हिमेश फिल्मी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कितनी छाप छोड़ पाती है।