Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bachchhan Paandey Trailer: खूनी होली खेलने आ रहे हैं 'बच्चन पांडे', अक्षय के अलावा ये किरदार भी हैं दमदार

Bachchhan Paandey Trailer: खूनी होली खेलने आ रहे हैं 'बच्चन पांडे', अक्षय के अलावा ये किरदार भी हैं दमदार

Bachchhan Paandey Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर में कई दमदार एक्टर्स नजर आए हैं। ये किरदार भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Written by: Ravi Kumar Gupta @ranveeraravi
Updated : February 18, 2022 12:00 IST
Bachchhan Paandey Trailer
Image Source : YOUTUBE बच्चन पांडे ट्रेलर का एक दृश्य

Highlights

  • अक्षय की मूवी 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर आज हुआ रिलीज
  • 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट भी आई सामने
  • अक्षय के अलावा इन किरदारों से मिलिए

Bachchhan Paandey Trailer: बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर आ चुका है। सच में जैसा पोस्टर में हमने अक्षय का भयंकर रूप देखा है वो ट्रेलर में वैसी नजर आए। अक्षय कुमार खून की होली खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म के अन्य किरदार भी दमदार दिखे। 'बच्चन पांडे' की पूरी कास्ट वाकई कमाल की दिख रही है।

अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। लोगों का कमेंट बता रहा है कि लोगों को उनका भौकाली रूप कितना पसंद आ रहा है। वहीं अरशद वारसी, कृति सेनन 'बच्चन पांडे' के काल के गाल में समाते दिख रहे हैं। हालांकि ये दोनों बचेंगे या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

अक्षय कुमार कहते हैं,"साजिद नाडियाडवाला के साथ सहयोग करना हमेशा खुशी की बात होती है। वह और मैं बहुत वर्ष पहले से, अभिनेता-निर्माता बनने से बहुत पहले से दोस्त थे। और इसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है कि दोस्तों के साथ काम करने में कितना मज़ा आता है। बच्चन पांडे उनके साथ मेरी 10वीं फिल्म है और दर्शक इससे दस गुना मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं।”

'बच्चन पांडे' के ट्रेलर में अक्षय, अरशद, कृति, जैकलीन के अलावा संजय मिश्रा, पकंज त्रिपाठी को देखकर फैंस को मजा आ गया। हमेशा की तरह ये दोनों अपने अलग रंग में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय का भयंकर लुक डरा रहा है तो वहीं ये आपको गुदगुदाने का काम करेंगे।

बता दें, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आप होली के मौके पर इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे। आप पूरी तरह तैयार रहें बच्चन पांडे का साथ खूनी होली का मजा लेने के लिए!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement