बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर 'बेबी जॉन' ने 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। डबल-डिजिट ओपनिंग के बाद, फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन 60% से गिरावट और तीसरे दिन तो नाम मात्र कमाई की। थलपति विजय की सुपरहिट 'थेरी' का हिंदी रीमेक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब, फिल्म के तीसरे का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।
बेबी जॉन की तीसरे दिन की कमाई
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, 'बेबी जॉन' ने तीसरे दिन (शुक्रवार) 3.65 रुपए की कमाई की। अब तक, बेबी जॉन ने भारत में केवल 19.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। वीकेंड पर 'बेबी जॉन' की कमाई में उछाल आने की उम्मीद थी। हालांकि, मिली-जुली प्रतिक्रिया को देखते हुए, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। ट्रेंड के अनुसार, वीकेंड में फिल्म के 25-30 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद थी।
थलपति विजय की थेरी रिमेक हुई फ्लॉप
'बेबी जॉन' में वरुण धवन, सलमान खान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं। 'जवान' के बाद अब एटली इस हिंदी रिमेक को लेकर आए हैं। 'बेबी जॉन' से उम्मीद थी कि ये हिट हो जाएगी। लेकिन, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 22 दिनों के बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। कलीज द्वारा निर्देशित, बेबी जॉन को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है।