Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को खींचते दिखे पति अनस, ट्रोल के बाद एक्ट्रेस ने दी सफाई

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को खींचते दिखे पति अनस, ट्रोल के बाद एक्ट्रेस ने दी सफाई

Sana Khan Viral Video: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व एक्ट्रेस सना खान के प्रेग्नेंट होने के बाद भी उनके पति अनस उन्हें लगभग खींचते कहीं तेजी से ले जाते हुए नजर आ हैं। जिसके बाद लोग उनपर नाराज दिख रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 17, 2023 12:00 IST, Updated : Apr 17, 2023 12:00 IST
Sana Khan Viral Video
Image Source : INSTAGRAM_VIRALBHAYANI Sana Khan Viral Video

Sana Khan Viral Video: बॉलीवुड में रमजान के महीने में सबको एक इवेंट का बेसब्री से इंतजार होता है जहां तकरीबन सभी सेलेब्रिटीज एक साथ नजर आते हैं। यह इवेंट है बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी, जो बीती शाम होस्ट की गई। अब लगातार इस पार्टी से सलमान खान, शाहरुख खान जैसे स्टार्स के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन इन सभी खुशियों भरे वीडियोज के बीच एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ जिसे देखकर लोगों का खून खौल गया। इस वीडियो में इंडस्ट्री की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) को उनके पति मुफ्ती अनस (Mufti Anas) खींचते दिख रहे हैं। जबकि एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी के कारण चलना भी मुमकिन नहीं लग रहा। इस वीडियो को देख लोगों ने एक्ट्रेस के पति अनस की क्लास लगा दी। मामला इतना बढ़ गया कि खुद सना खान को अपने पति की सफाई देनी पड़ी है। 

एक्ट्रेस बोलीं- मुझ से चला नहीं जा रहा 

दरअसल सोशल मीडिया पर विरल भयानी ने इस इफ्तार पार्टी के कई वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें सभी सेलेब्स पैपराजी को पोज दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच अचानक एक वीडियो में सना खान और उनके पति अनस नजर आते हैं। सना प्रेग्नेंट हैं और बुरका पहनने के बावजूद उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। यहां हम देख सकते हैं कि इफ्तार पार्टी में एंट्री लेते हुए सना और अनस रुके नहीं बल्कि सीधे चले गए। यहां अनस सना को तेजी से लगभग खींचते दिख रहे हैं। जबकि बेहाल एक्ट्रेस कह रही हैं कि मुझ से चला नहीं जा रहा। देखिए ये वीडियो...

एक्ट्रेस की हालत देख गुस्साए लोग 

अब इस वीडियो में थकीं, सांस फूलते हुए भी लगभग पति के साथ दौड़ती सना खान को देखकर लोगों को गुस्सा आ रहा है। लोग सना के पति को खरी खोटी सुना रहे हैं। क्योंकि प्रेग्नेंट महिला के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है। एक यूजर ने लिखा, 'नॉनसेंस बिहेवियर', तो वहीं अन्य एक ने लिखा, 'बेचारी को सांस तो लेने दो'। वहीं यहां पर कई लोग सना की हालत पर तरस खा रहे हैं और उनके नॉन अंडरस्टेंडिंग पति की क्लास लगा रहे हैं। 

Exclusive: नींद खुलते ही ये काम करना पसंद करते हैं सिद्धार्थ निगम, एक्टर ने बताया अपनी पहली क्रश का नाम

मामले पर क्या बोलीं सना खान 

जब यह वीडियो कुछ ज्यादा ही वायरल हो गया और सना के पति ट्रोल के निशाने पर आ गए तो सना ने पति की सफाई दी। सना ने कहा, 'मैं जानती हूं कि यह वीडियो देखने वालों को अजीब लगा और मुझे भी। लेकिन माममा ऐसा था कि जब हम गाड़ी से बाहर आए तो हमारा ड्राइवर से कॉन्टेक्ट टूट गया। मैं देर खड़ी नहीं रह सकती थी मुझे परेशानी हो रही थी। इसलिए हड़बड़ी में अनस मुझे जितना हो सके उतनी जल्दी अंदर ले जाना चाहते थे कि मैं बैठकर पानी पी सकूं। मैंने ही उनसे जल्दी चलने के लिए कहा था। प्लीज इसे गलत ढंग से ना लें।'

Shaakuntalam Box Office Collection: दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रहीं सामंथा, 'शाकुंतलम' की कमाई में आई भारी गिरावट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement