Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बायोपिक बनी तो नीरज चोपड़ा की भूमिका निभाना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

बायोपिक बनी तो नीरज चोपड़ा की भूमिका निभाना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने कहा, "ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के लिए उन्होंने जो संकल्प और प्रदर्शन किया, उसे सलाम करने की जरूरत है।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 17, 2021 12:23 IST
 Ayushmann Khurrana and Neeraj Chopra
Image Source : INSTAGRAM/ AYUSHMANNK/ NEERAJ____CHOPRA Ayushmann Khurrana and Neeraj Chopra  

Highlights

  • नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनने की स्थिति में उनकी भूमिका निभाने के इच्छुक हैं आयुष्मान खुराना।
  • एक्टर ने कहा अगर भविष्य में यह बायोपिक बनी तो मैं काम करना चाहूंगा।
  • 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ओलंपिक में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनने की स्थिति में उनकी भूमिका निभाने के इच्छुक हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। आयुष्मान कहते हैं "मैं लगातार वास्तविक लोगों से प्रेरित होता हूं जो असाधारण चीजें करते हैं। अभी मैं नीरज चोपड़ा से बेहद प्रेरित हूं।"

आयुष्मान ने कहा, "ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के लिए उन्होंने जो संकल्प और प्रदर्शन किया, उसे सलाम करने की जरूरत है। अगर भविष्य में यह बायोपिक बनी है उसमें वे अपना रोल नहीं निभाना चाहते हैं तो मैं उनकी जगह वो काम करना चाहूंगा।"

अभिनेता का कहना है कि इस तरह की उपलब्धियों का जश्न मनाने की जरूरत है और ऐसे नायकों के जीवन की कहानियों को देश भर के लोगों को बताने की जरूरत है।

इनपुट आईएएनएस

आलिया भट्ट ने कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं किया: बीएमसी अधिकारी

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज ने पूरी की अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म की शूटिंग

'अंतिम' की सफलता के बाद आयुष शर्मा ने सलमान खान का किया शुक्रिया, बोले - मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement