Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ayushmann Khurrana: कई हिट गाने गा चुके एक्टर ने क्यों कर लिया है सिंगिंग से तौबा? जानिए

Ayushmann Khurrana: कई हिट गाने गा चुके एक्टर ने क्यों कर लिया है सिंगिंग से तौबा? जानिए

Ayushmann Khurrana ने अब तक अपने करियर में 'पानी दा रंग', 'साड्डी गली', 'मिट्टी दी खुशबू' जैसे कई हिट गाने दिए हैं।

Written by: Himanshu Tiwari
Published : May 22, 2022 14:52 IST
Ayushmann Khurrana
Image Source : FACEBOOK/AYUSHMANN KHURRANA Ayushmann Khurrana 

Highlights

  • कई बेहद लोकप्रिय रहे गाने को आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है
  • आयुष्मान खुराना अगली फिल्म अनेक में नजर आएंगे

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एंड्रिया केविचुसा और निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ अपनी फिल्म 'अनेक' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई दिए। शो के दौरान आयुष्मान ने 'नैना दा क्या कसूर', किशोर कुमार का गाना 'हमें तुमसे प्यार कितना' और अपना गाना 'पानी दा' सुनाया।

लंबे अर्से से आयुष्मान खुराना ने न कोई गाना कंपोज किया है और न ही गाया है। इस बारे में जब आयुष्मान खुराना से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरे सभी गाने मेरे कॉलेज के दिनों के दौरान बनाए गए थे, चाहे वह 'पानी दा रंग', 'साड्डी गली', 'मिट्टी दी खुशबू' हो। मैंने इसे अपने दोस्त रोचक के साथ इन्हें बनाया।"

उन्होंने कहा, "ये गाने तब लिखे गए थे जब मैं कॉलेज में था और अब मेरे पास बहुत सा काम है। अब मेरे पास ऐसा करने का समय नहीं है। मैं कॉलेज में थिएटर कर रहा था। जहां हम लिखने का रियाज किया करते थे। हम अपनी लाइनें लिखते थे, हमने थिएटर के लिए अपनी कहानियां लिखी।"  

बता दें अपनी आने वाली फिल्म में अनेक में आयुष्मान एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे। यह 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अनुभव और आयुष्मान की निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी हिट आर्टिकल 15 (2019) के बाद फिर से काम कर रही है। अनेक फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। 

ये भी पढ़ें - 

Happy Birthday Jr NTR: जूनियर एनटीआर की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, अभिनेता के बर्थडे के मौके पर दिखी पहली झलक

Cannes 2022:  Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स रेड कार्पेट में लूटी महफिल, हर ड्रेस में छाया जलवा

Cannes 2022: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को मिला 10 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement