Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. An Action Hero Poster: 'एन एक्शन हीरो' से धमाका करने वाले हैं आयुष्मान खुराना, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

An Action Hero Poster: 'एन एक्शन हीरो' से धमाका करने वाले हैं आयुष्मान खुराना, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 09, 2022 14:27 IST, Updated : Nov 09, 2022 14:51 IST
Ayushmann Khurrana
Image Source : INSTAGRAM/AYUSHMANNK 'एन एक्शन हीरो' से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक रिलीज

An Action Hero Poster: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) का पोस्टर आज रिलीज हुआ है। फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया है। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना स्टनिंग लग रहे हैं, आयुष्मान बंदूक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में फिल्म के चेजिंग सीक्वेंस की झलक दिखाई गई है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने फिल्म के पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। जिस पर फैंस का रिएक्शन भी आने लगा है। आयुष्मान खुराना को स्क्रीन पर एक्शन करते हुए देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

यह भी पढ़ें: KBC 14: Amitabh Bachchan ने सुनाया बचपन का किस्सा, बताया- कैसे मिला 'बच्चन' सरनेम

अलग-अलग किरदारों को बड़े पर्दे पर निभाने के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  ने लिखा, 'फटा पोस्टर और निकला एक्शन हीरो। लड़ने की एक्टिंग तो कर ली, क्या असलियत में लड़ पाऊंगा? ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज होगा। आपके नजदीकी सिनेमाघर में 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है।'

Shalin Bhanot और सुम्बुल की बीच होगी जबरदस्त लड़ाई, टीना घर वालों की करेंगी शिकायत

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) इस 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। आयुष्मान की ये पहली फिल्म है जिसमें वह एक्शन करते दिखाई देंगे। आखिरी बार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आए थे।  आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह स्टारर ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई थी। आने वाले समय में आयुष्मान खुराना के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिससे वह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं। जिसमें फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का नाम शामिल है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

Hostel Daze Season 3 Teaser: सीरीज में राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक देख फैंस हुए इमोशनल, इस दिन होगी रिलीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement