Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. होली पर बॉलीवुड में पसरा मातम, देब मुखर्जी की अंतिम विदाई में पहुंचे सितारे, गमगीन हालत में दिखे अयान

होली पर बॉलीवुड में पसरा मातम, देब मुखर्जी की अंतिम विदाई में पहुंचे सितारे, गमगीन हालत में दिखे अयान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई पर काजोल, जया बच्चन से लेकर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट सहित कई सितारे आयान मुखर्जी के घर पहुंचे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 14, 2025 16:41 IST, Updated : Mar 14, 2025 16:43 IST
Deb Mukherjee
Image Source : INSTAGRAM देब मुखर्जी की अंतिम विदाई में पहुंचे सितारे

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का आज सुबह निधन हो गया। देब मुखर्जी ने 83 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 14 मार्च, होली की सुबह देब मुखर्जी ने अपने मुंबई स्थित घर पर आखिरी सांस ली। देब मुखर्जी के निधन की खबर से सभी को जबदरस्त झटका लगा। वहीं अब आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर काजोल तक कई सितारे आयान मुखर्जी के घर उनकी अंतिम विदाई में पहुंचे हैं।

14 मार्च को मुंबई पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने दोस्त अयान मुखर्जी के घर देब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अलावा, करण जौहर को भी अयान मुखर्जी के घर के अंदर जाते हुए दूर से ही पैपराजी ने कैद कर लिया।

देब मुखर्जी की भतीजी और एक्ट्रेस काजोल भी अयान मुखर्जी के घर उनके दुख में शामिल हुईं। उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की और घर के अंदर चली गईं। एक दूसरे वीडियो में काजोल अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा के साथ नजर आईं, जब वह अयान के घर पहुंचीं। इसके अलावा, काजोल के बेटे युग देवगन, दिग्गज अभिनेता किरण कुमार, लोकप्रिय गायक शान भी अपनी पत्नी और दिग्गज अभिनेता किरण कुमार के साथ मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

जया बच्चन ने काजोल को गले लगाकर उनका दुख कम करने की कोशिश की और काजोल को सांत्वना दी जिन्होंने अपने चाचा देब मुखर्जी को खो दिया है।

देब मुखर्जी, किशोर कुमार के रिश्तेदार थे। उनकी मां सतीदेवी मुखर्जी दिग्गज अभिनेता किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार की बहन थीं। आयान मुखर्जी के पिता की अंतिम विदाई में किशोर कुमार के बेटे पहुंचे। इस दुख की घड़ी में ऋतिक रोशन भी पहुंचे।

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज 14 मार्च 2025 को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। देब मुखर्जी की बात करें तो वो मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे, जिनका इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से गहरा कनेक्शन रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement