
अनुष्का शर्मा से लेकर गीता बसरा तक, बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने क्रिकेटर्स संग घर बसाया है। क्रिकेट और सिनेमा का आपस में कनेक्शन किसी से छुपा नहीं है। कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया है और वहीं कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने की कोशिश की है। इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। लेकिन, ये नाम जरा चौंकाने वाला है। क्रिकेट फील्ड में दर्शकों को इंप्रेस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह भी एक दक्षिण भारतीय फिल्म के साथ।
फिल्मी दुनिया में तहलका मचाने को तैयार डेविड वॉर्नर
साउथ इंडियन मूवीज का क्रेज दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ा है। खास बात तो ये है कि ये क्रेज सिर्फ साउथ इंडियन स्टेट तक सीमित नहीं रहा है। इन फिल्मों का जादू दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी साउथ सिनेमा के जादू से बच नहीं सके। मैत्री मूवीज मेकर्स की फिल्म के साथ डेविड वॉर्नर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं।
रॉबिन हुड से डेविड वॉर्नर का फर्स्ट लुक आउट
मैत्री मूवीज की ओर से अपकमिंग फिल्म से डेविड वॉर्नर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। खेल के मैदान में अपनी खास छाप छोड़ने के बाद अब डेविड वॉर्नर फिल्म दर्शकों के बीच तहलका मचाने की तैयारी में हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'खेल के मैदान में अपनी खास छाप छोड़ने के बाद डेविड वॉर्नर अब सिल्वर स्क्रीन पर चमकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंडियन सिनेमा में वो रॉबिन हुड मूवी के जरिए जबरदस्त कैमियो कर रहे हैं। ये फिल्म 28 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।'
नितिन और श्री लीला भी होंगे साथ
इस पोस्ट में डेविड वॉर्नर डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहनी है और उनके चेहरे पर संजीदगी देखने को मिल रही है। मैत्री मूवीज के इस पोस्ट को अब तक 244.9 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म में डेविड वॉर्नर के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नितिन और श्री लीला भी नजर आएंगे। फिल्म में डेविड वॉर्नर का अंदाज क्या होगा, इसे लेकर मेकर्स ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निगेटिव रोल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कहर बरपाते नजर आएंगे।