Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. #Asksrk Shah Rukh Khan से एक फैन ने पूछा- 57 की उम्र में 'जवान' में इतने 'sexy look' का राज, जानें एक्टर ने क्या दिया जवाब

#Asksrk Shah Rukh Khan से एक फैन ने पूछा- 57 की उम्र में 'जवान' में इतने 'sexy look' का राज, जानें एक्टर ने क्या दिया जवाब

किंग खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग रखा, जिसमें फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए। एक फैन ने एक्टर से उनके सेक्सी लुक का राज पूछा। जानिए एक्टर ने क्या कहा।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jul 13, 2023 13:06 IST, Updated : Jul 13, 2023 13:11 IST
twitter
Image Source : TWITTER Shah Rukh Khan

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' के लिए चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में किंग खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हुआ है। फैंस इस प्रीव्यू को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में मेल से ज्यादा फीमेल एक्टर्स हैं। जो एक्शन करती नजर आ रही हैं। हाल ही में किंग खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग रखा, जिसमें फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए। 

Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान' में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री? जानिए किस रोल में आएंगी नजर

सेक्सी लुक का राज

एक फैन ने #Asksr में किंग खान से पूछा जवान प्रीव्यू पर गौरी का क्या रिएक्शन था? शाहरुख ने बताया उन्हें यह पसंद है, खासकर फिल्म में फीमेल एक्टर्स के कारण। गौरी को यह पसंद आया कि प्रीव्यू बहुत सारी फीमेल एक्टर्स को दर्शाता है। साथ ही शाहरुख खान ने अबराम के बारे में बोलते हुए कहा, उन्हें अनिरुद्ध द्वारा दिया गया गाना पसंद आया। खास कर सीटी। एक फैन ने किंग खान से जवान में इतने सेक्सी लुक का राज पूछा साथी ही कहा-मैं भी 57 का हूं कृपया सुझाव दें। इस पर शाहरुख खान ने कहा-सेक्सी वह है जो सेक्सी है न कि वह कैसा दिखता है। बस अच्छा करो बस इतना ही है। एक फैन ने पूछा-तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो। इसपर किंग खान ने कहा-तुम क्या अपने काम की salary ख़ुद pay करते हो?

Debina Bonnerjee का प्रेगनेंसी के बाद बढ़ा वजन, लोगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाई रोक? इन सीन्स को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'जवान' 7 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है। इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे। जवान को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और यह गौरी खान द्वारा निर्मित हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। कियारा, 'आरआरआर' एक्टर राम चरण के साथ एक अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' में भी नजर आएंगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement