Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Aryan khan Viral Video: फैन ने एयरपोर्ट पर दिया आर्यन खान को गुलाब का फूल, तो शाहरुख के लाडले ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Aryan khan Viral Video: फैन ने एयरपोर्ट पर दिया आर्यन खान को गुलाब का फूल, तो शाहरुख के लाडले ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Aryan khan Viral Video: हाल ही में आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर्यन खान जैसे ही एयपोर्ट से बाहर आते हैं। उनके एक फैन ने उनके आते ही एक गुलाब उन्हें थमा दिया।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 16, 2022 18:40 IST, Updated : Sep 16, 2022 19:04 IST
Aryan khan Video
Image Source : INSTAGRAM Aryan khan Video

Highlights

  • आर्यन खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं
  • आर्यन खान का सलाम करने का अंदाज कैमरे में कैद हुआ है जो वायरल हो रहा है

Aryan khan Viral Video: बॉलीवुड के बादशाह खान यानी की शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कितनी है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अब उनके बेटे आर्यन खान की भी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। ड्रग केस से बाहर आने के बाद अब आर्यन खान धीरे-धीरे मीडिया के सामने आ रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान को एयरपोर्ट पर देखा गया जहाँ उन्हें देखने के लिए उनके फैंस क्रेज़ी हो रहे थे, इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर उतरे आर्यन को एक फैन ने गुलाब भी दिया है। जिसे लेकर आर्यन ने कूल अंदाज में रिएक्शन भी दिया है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

शाहरुख खान की तरह किया फैन को सलाम 

हाल ही में आर्यन खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहाँ एक फैन ने उन्हें रोज़ दिया। देखते ही द्केहते ये वीडियो वायरल होने लगा। एयरपोर्ट पर नीली टीशर्ट के ऊपर पीली जैकेट और काला ट्राउजर पहने आर्यन काफी स्मार्ट लग रहे थे। एयरपोर्ट पर एक फैन ने आर्यन को गुलाब का फूल दिया, बाद में आर्यन ने बहुत ही प्यार से उस फैन को सलाम भी किया। आर्यन का ये अंदाज़ देखकर फैंस को शाहरुख खान की याद आ गयी। 

Ali Fazal Richa Chadha Marriage: इस दिन दूल्हा बनेंगे 'गुड्डू भैया', दिल्ली के 110 साल पुराने फेमस प्लेस पर होगा रिसेप्शन

Justin Bieber: इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, जस्टिन बीबर का दिल्ली में होने वाला शो रद्द, यह है वजह 

फैंस को भाया आर्यन का अंदाज़ 

सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। फैन्स भी उनका अंदाज देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा ये मुंडा बड़ा स्वीट है। ‘’ तो वहीँ दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘’आर्यन ने बिल्कुल अपने फादर की तरह सलाम किया।’’

बता दें पिछला साल आर्यन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। बीते साल एक क्रूज से आर्यन को ड्रग मामले में हिरासत में लिया गया था। लंबे समय की जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद आर्यन काफी विवादों में रहे। लेकिन समय के साथ सब शांत हो गया और आर्यन खान भी अपनी जिंदगी में वापस लौट गए।

Sunil Grover Video: सुनील ग्रोवर उर्फ'डॉक्टर गुलाटी' सड़कों पर ज्वेलरी बेचने पर हुए मजबूर, देखें वीडियो

Munawar Faruqui का Anjali Arora के कारण हुआ ब्रेकअप? कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर दी सफाई

Ayushmann Khurrana: बायकॉट ट्रेंड से डरे आयुष्मान अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए करेंगे 'ईद पर पूजा'- धांसू है ‘Dream Girl 2’ का टीज़र

Roger Federer की रिटायरमेंट पर निर्देशक Hansal Mehta ने शेयर कर दी इस बॉलीवुड एक्टर की फोटो, ट्विटर पर उड़ गयी खिल्ली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement