फेमस सिंगर अरमान मलिक का परिवार भले ही बॉलीवुड से ताल्लुक रखता है लेकिन इसके बावजूद भी वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गंदी राजनीति का शिकार हो चुके हैं। आजकल सेलेब्स पॉडकास्ट में अपने कई ऐसे राज खोल रहे हैं जिन्हें जानकर मां बाप अपने बच्चों को इस इंडस्ट्री में भेजने से बचेंगे। बीते दिनों बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा खोला था, जिसमें उन्होंने कई ऐसे राज खोले थे जिससे आम लोग अंजान थे। वहीं अब अनु मलिक के भतीजे Armaan Malik ने अपनी आपबीती सुनाई है।
सिंगर्स को नहीं मिलते पैसे
अरमान मलिक अपनी गायकी के साथ साथ गुड लुक्स के लिए भी पॉपुलर हैं। राज शामनी के पॉडकास्ट में अरमान मलिक ने म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। अरमान मलिक ने बताया कि आज भी बॉलीवुड की फिल्मों में गाने के लिए कई सिंगर्स को पैसे नहीं दिए जाते हैं। इतना ही नहीं अरमान ने बताया कि कई बार तो बिना कोई कारण बताए ही लोगों को प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया जाता है। अरमान ने बताया कि ऐसा उनके साथ भी कई बार हो चुका है, जिसके बाद से वह डरे रहते हैं।
बॉलीवुड में हो रही पॉलिटिक्स
अरमान मलिक ने बताया कि वह कई बार रिप्लेस किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं एक सिंगर के तौर पर कैसा हूं लेकिन अगर मैंने गाना अच्छा नहीं गाया तो मैं मान लूंगा लेकिन अगर किसी और वजह और राजनीति के चलते मुझे हटाया जाता है तो मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा। अरमान मलिक ने कहा कि उनके साथ अब तक बहुत कुछ हुआ है और आज भी होता है लेकिन वह अब आगे बढ़ चुके हैं। अरमान ने बताया कि कई बार तो कंपोजर्स को भी फीस नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई-सत्या के इशारे देख खून के आंसू रोएगा विराट, भवानी काकू लेगी बदला
'The Kerala Story' की अदा शर्मा ने 'शिव तांडव' से इंटरनेट पर मचाई खलबली, लोग बार-बार देख रहे वीडियो