
बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर अरमान मलिक इन दिनों अपने पारिवारिक कलेश की वजह से सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने हाल ही में अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके परिवार में रिश्ते ठीक नहीं हैं। इतना ही नहीं अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने घर छोड़ने तक की बात कही है। इन विवादों के बीच हम आपको बताते हैं अरमान मलिक के दादा सरदार मलिक की कहानी। जिसने इस मलिक परिवार में संगीत के बीज बोए और बॉलीवुड को 1 नहीं बल्कि 2 सुपरहिट संगीतकार दिए। लेकिन सरदार मलिक खुद कभी संगीत में उतना नाम नहीं कमा पाए। इसके पीछे की वजह भी बॉलीवुड के 2 दिग्गजों का अहंकार रहा है।
2 दिग्गजों के अहंकार में पिस गया सरदार मलिक का करियर?
बता दें कि सरदार मलिक भी संगीत के बादशाह रहे हैं और ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे से लेकर रंगीन फिल्मों तक अपने संगीत का जलवा दिखाया है। 13 जनवरी 1930 को पंजाब के कपूरथाला में जन्मे सरदार मलिक ने अपनी स्कूल की पढ़ाई उत्तराखंड से पूरी की और यहीं पर संगीत की शिक्षा ली। उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में उदय शंकर इंडिया कल्चरल सेंटर से डांस की तालीम ली और संगीत के गुण सीखे। लेकिन होश संभालने की शौहरत का भूत सवार हुआ तो मुंबई आ गए। यहां 40 के दशक में मुंबई में अपना नाम कमाने के लिए स्ट्रगल करने लगे। यहां सरदार मलिक की दोस्ती गुरुदत्त से हुई और दोनों एक ही कमरे में किराए पर रहकर संघर्ष करने लगे। गुरुदत्त आगे चलकर बड़े एक्टर और डायरेक्टर बने वहीं सरदार मलिक ने संगीत की दुनिया में अपना हाथ आजमाया। सरदार मलिक ने मुंबई की गलियों की खाक छानी और साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म 'ठोकर' में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला। सरदार मलिक का टैलेंट इस फिल्म में दिखा और हिट हो गए। साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'सारंग' में सरदार मलिक ने कमाल कर दिया और संगीत के सुपरस्टार बन गए। लेकिन कुछ समय बाद ही सरदार मलिक का तत्कालीन सुपरहिट सिंगर लता मंगेशकर और राइटर साहिर के बीच ईगो क्लेश हो गया। दोनों ने एक साथ काम करने से मना कर दिया। सरदार मलिक को इसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और एक साथ कई प्रोजेक्ट चले गए।
परिवार में बोए संगीत के बीज
हालांकि सरदार मलिक ने अपने करियर में 600 से ज्यादा गानों को कंपोज किया और कई सुपरहिट गाने भी गाए। सरदार मलिक भले ही बॉलीवुड में उतना नाम नहीं कमा पाए लेकिन फिर भी संगीत के बीज अपने परिवार में बोते रहे। सरदार मलिक ने बिलकिस से शादी की जिससे उनके 3 बेटे हुए। जिनमें से सबसे बड़े अनु मलिक ने भी अपने पिता की संगीत की दुनिया में कदम रखा और बाद में बॉलीवुड के सबसे बड़े हिट डायरेक्टर बने। अनु मलिक को आज भी कई फिल्मों में संगीत के लिए जाना जाता है और म्यूजिक रियालिटी शोज में देखा जाता है। इसके अलावा सरदार के छोटे बेटे डब्बू मलिक भी एक बेहतरीन एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हैं जो अरमान मलिक के पिता भी हैं।
तीसरी पीढ़ी के स्टार हैं अरमान मलिक
वहीं सरदार मलिक के पोते अरमान मलिक ने भी सिंगिंग की दुनिया को अपना करियर बनाया और सुपरहिट रहे। अरमान मलिक ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गानों से नवाजा। आज अरमान मलिक बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स में गिने जाते हैं। बीते दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों बटोरने वाले अरमान मलिक इन दिनों अपने पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने अपने ही पेरेंट्स पर भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया है। इस विवाद को लेकर ये मलिक परिवार सुर्खियां बटोर रहा है।