Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 23 साल के करियर में एक्टर ने लगा दी डिजास्टर की लाइन, 14 फिल्मों के बाद मिली पहली हिट, वो भी आधी-अधूरी

23 साल के करियर में एक्टर ने लगा दी डिजास्टर की लाइन, 14 फिल्मों के बाद मिली पहली हिट, वो भी आधी-अधूरी

इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए कई सालों तक मेहनत की। इनमें से कुछ का नाम आज सफल स्टार्स में आता है तो कुछ अब विलेन और सपोर्टिंग रोल का रुख कर चुके हैं। ऐसे ही एक स्टार के बारे में आज आईये आपको बताते हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही डिजास्टर के साथ की।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 13, 2025 23:10 IST, Updated : Jan 13, 2025 23:10 IST
Arjun Rampal
Image Source : INSTAGRAM एक्टर ने फ्लॉप फिल्म के साथ की थी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने फैंस का दिल जीतने की हर मुमकिन कोशिश की, कभी हीरो बनकर तो कभी विलेन बनकर अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट भी किया, लेकिन फिर भी इन्हें वो सफलता नहीं मिल सकी जिसकी इन्होंने उम्मीद की होगी। अर्जुन रामपाल भी उन्हीं स्टार्स में से हैं, जिन्होंने अपने 23 साल के करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप और डिजास्टर दी हैं। अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से की थी और उनकी पहली ही फिल्म डिजास्टर साबित हुई।

2001 से 2006 के बीच 14 फ्लॉप फिल्में दीं

प्यार इश्क और मोहब्बत के बाद अर्जुन रामपाल की 13 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। 2001 से 2006 के बीच अर्जुन रामपाल 'दीवानापन', 'मोक्ष', 'आंखें', 'दिल है तुम्हारा', 'दिल का रिश्ता', 'तहजीब', 'असंभव', 'वादा', 'ऐलान', 'एक अजनबी', 'हमको तुमसे प्यार है', 'डरना जरूरी है' और 'अलग' में नजर आए। इनमें से 'आंखें' को छोड़ दिया जाए तो बॉक्स ऑफिस पर सभी का हाल बुरा रहा। आंखे भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रही।

लगातार 14 फिल्में फ्लॉप रहीं

अर्जुन रामपाल ने लगभग 14 फिल्में कि जो फ्लॉप रहीं। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और  नेशनल अवॉर्ड जीता। आर्मी बैकग्राउंड से आने वाले अर्जुन रामपाल के नाना ने पहली आर्टिलरी गन यानी तोप भारतीय सेना के लिए बनाई थी। लेकिन, अभिनेता ने अपनी किस्मत फिल्मों में अजमाई। अपने एक्टिंग करियर कि शुरुआत से पहले अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग से की और मॉडलिंग से खूब नाम कमाया।

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

साल 2001 में अर्जुन ने फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से एक्टिंग डेब्यू किया। अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग में खूब नाम बनाने के बाद, जब अर्जुन फिल्मों में नाम बनाने आए तो उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप रही। लेकिन, 2006 में आई 'डॉन' को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और अर्जुन सपोर्टिंग रोल में।

'डॉन' ने बदली किस्मत

एक समय ऐसा भी था अर्जुन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जहां उनकी फिल्में नहीं चल पा रहीं थी, वहीं एक समय ऐसा भी आया कि उनके पास घर का किराया देने के भी पैसे नहीं थे। अर्जुन  कि किस्मत तब बदली जब साल 2006 में 'डॉन' फिल्म में उन्हें शाहरुख खान के साथ काम मिला और ये फिल्म हिट रही। इसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ विलेन के रोल में 'ओम शांति ओम' में देखा गया और ये फिल्म भी  हिट रही।

इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

साल 2008 अर्जुन के करियर का टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उनके हाथ 'रॉक ऑन' लगी, जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद अर्जुन कि फिल्में  लगातार फ्लॉप होने लगीं। हालांकि, 'डॉन' से पहले अर्जुन की 14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। लेकिन, उन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं छोडा। अर्जुन 2024 में फिल्म 'क्रैक' में नजर आए और इस समय उनके पास 5 फिल्में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement