Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Arjun Kapoor जिसे बच्चों की तरह करते थे प्यार, अब नहीं रहा वो उनके साथ, एक्टर हुए इमोशनल

Arjun Kapoor जिसे बच्चों की तरह करते थे प्यार, अब नहीं रहा वो उनके साथ, एक्टर हुए इमोशनल

अर्जुन कपूर आज काफी इमोशनल हैं। एक्टर ने एक पोस्ट साझा कर के अपना दर्द बयां किया है। एक्टर के दुख की वजह उनके एक खास की मौत की वजह से है। एक्टर ने किसी करीबी को खोया है, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Sep 15, 2023 14:41 IST, Updated : Sep 15, 2023 14:41 IST
Arjun Kapoor, pet dog of arjun kapoor, anshula kapoor
Image Source : INSTAGRAM अर्जुन कपूर अपने पेट डॉग के साथ।

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी फिल्में भले ही इन दिनों थिएटर में खासा कमाल न कर सकें, लेकिन इसके बाद भी वो लाइमलाइट से दूर नहीं हैं। हाल ही में वो अपने लिंकप अप और ब्रेकअप रूमर्स को लेकर चर्चा में थे। फिलहाल एक्टर काफी दुखी हैं। हाल में ही उन्होंने किसी को हमेशा के लिए खो दिया है। एक्टर की लाइफ से उनका एक करीबी चला गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ है? ये सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा। एक्टर ने इस बारे में खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने एक लंबे नोट में अपना दर्द जाहिर किया है। 

अर्जुन कपूर हुए उदास

अर्जुन कपूर ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की और साथ ही कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने हाल में अपने प्यार पेट डॉग को खो दिया है। उनके पेट की मौत हो गई है, जिससे वो काफी परेशान और उदास हैं। एक्टर ने बताया है कि वो अपने पेट को अपने बच्चे की तरह ही प्यार करते थे। अर्जुन कपूर के पेट डॉग का नाम मैक्सिमस है। एक्टर ने बताया कि मैक्सिमस उनके अच्छे-बुरे दिनों का साथी रहा है। पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि एक्टर मैक्सिमस की मौत से बेहद परेशान और उदास हैं। 

अर्जुन का पोस्ट
अर्जुन कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'दुनिया का सबसे अच्छा लड़का। मेरा मैक्सिमस...सबसे दयालु, सबसे मधुर, सबसे बहादुर, सबसे हॉट, सबसे अच्छे...मुझे तुम्हारी याद आती है मेरा बच्चा। हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मुझे इस बात से नफरत है कि तुम्हें मुझसे और अंश से अचानक छीन लिया। मुझे समझ नहीं आया कि घर पर कैसे बैठूं और तुम्हारे बिना कैसे रहूं। मृत्यु हमारे प्रति कई बार क्रूर रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं लगता। अच्छे और बुरे दोनों दिनों में तुमने मुझे और अंशुला कपूर को जो खुशी दी, उसके लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि आप, फुबु चॉकलेट और मां हमारा ध्यान रखेंगे। अपना ख्याल रखना मेरे दोस्त, आराम करो, आराम से सोओ, मेरे जेंटल जाइंट, अब तुम अपनी सभी दावतों का आनंद ले सकते हो। मैं तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगा मेरे Maxxxxuuu'

अंशुला का पोस्ट
इस पोस्ट को देखने के बाद साफ है कि अर्जुन कपूर ही नहीं उनकी बहन अंशुला भी इस पेट के काफी क्लोज थीं। ऐसे में दोनों ही पेट की मौत से दुखी हैं। अंशुला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार किसी प्रियजन की मृत्यु का अनुभव करते हैं, फिर भी यह आपको अगली बार किसी को खोने के लिए तैयार नहीं करता है। मेरी खुशियों का खजाना, अब तक का सबसे खुश बुलडॉग, सबसे प्यारा, सबसे ज्यादा देखभाल करने वाला गोल मटोल कल हमें छोड़कर चला गया। एक दिन हो गया है। मुझे नहीं पता कि इसे मुझ तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। हर हानि बहुत गहरी चोट पहुंचाती है, हर हानि आपको परेशान कर देती है.. और आप कभी भी तैयार नहीं होते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं मैक्स, हमेशा-हमेशा के लिए। मुझे पता है कि दूसरी तरफ मां, चोको और फुबू आपकी अच्छी देखभाल करेंगे। और मुझे आशा है कि वे आपको पीनट बटर, चिकन, दही और सेब देंगे। हमारे सबसे बुरे समय और हमारे सबसे अच्छे समय में हमें बिना शर्त प्यार करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारे बिना घर पहले जैसा नहीं है। तुम्हें हमेशा प्यार करती हूं मेरे मैक्सलुलु।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Promo: इस बार तीन अवतार में 'बिग बॉस' करेंगे धमाका, कंटेस्टेंट्स के दिल-दिमाग पर होगा सीधा वार!

नुसरत भरूचा के साथ एयरपोर्ट पर हुआ इतना फनी सीन, लोग बनाते रहे वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement