अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अब जल्द ही स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। ये तीनों एक्टर्स 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में एक साथ काम करने वाले हैं। गुरुवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की गुरुवार को रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। ये फिल्म 21 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अर्जुन कपूर ने फिल्म को पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है- क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है! #MereHusbandKiBiwi सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025।
12 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज बना रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि और रकुलप्रीत सिह अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। मोशन फिल्म के पोस्टर में एक आदमी का जूता स्टिलेटो और पंजाबी जूती के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। मुदस्सर अजीज, जिन्होंने पहले अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर 'खेल खेल में' और कार्तिक आर्यन-स्टारर 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के बारे में उत्साहित अजीज ने कहा, 'एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने हमेशा ऐसी कहानियां बताने में विश्वास किया है जो मनोरंजन करती हैं और सभी उम्र के दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं। मेरा मानना है कि ऐसी फिल्में टिकती हैं और बार-बार देखी जाती हैं। मेरे पति की बीवी एक ऐसी फिल्म है जो रोमांटिक रिश्तों की विचित्रताओं और जटिलताओं का जश्न मनाती है। मैं हमेशा से ऐसे फिल्मों में से एक रहा हूं जो दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाती है, उन्हें हंसाती है और उन्हें बात करने के लिए कुछ देती है हमने इस फिल्म के साथ यही लक्ष्य रखा है।'
इन फिल्मों के जरिए लूटी वाहवाही
बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट बैनर ने बीवी नंबर 1 और हीरो नंबर 1 जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। अब इन फिल्मों के बाद एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी बताते हैं कि , 'यह फिल्म हमारे द्वारा काम की गई सबसे रोमांचक परियोजनाओं में से एक है। मुदस्सर अजीज के पास प्रासंगिक, मजदार कहानियां बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही अर्जुन, रकुल और भूमि जबरदस्त एनर्जी और केमिस्ट्री के साथ फिल्मों में काम कर रही हैं। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और हम दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं।' 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।