बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का नाम इंडस्ट्री की उन हस्तियों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने आगे आकर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। गायक ने पीड़िता को अपना समर्थन देते हुए अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक गाना जारी किया है, जिसका टाइटल 'आर कोबे' है, जिसका मतलब है 'इसका समाधान कब निकलेगा'। इस नए बंगाली गाने के जरिए सिंगर ने कोलकाता रेप और मर्डर केस में न्याय की गुहार लगाई है। गाने में एक हाथ की तस्वीर है और दिवंगत प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई है।
अरिजीत सिंह ने गाने को लेकर कही ये बात
वीडियो के साथ, 'तुम ही हो' सिंगर ने एक लंबा नोट लिखा और लिखा, ''9 अगस्त 2024 को, कोलकाता के मध्य में, एक त्रासदी ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा प्रशिक्षु डॉक्टर के नृशंस हत्याकांड ने पूरे भारत में विरोध की आग भड़का दी। यह गीत न्याय के लिए पुकार है, उन अनगिनत महिलाओं के लिए विलाप है जो चुपचाप पीड़ा सहती हैं, और बदलाव की मांग है।''
ये सिर्फ विरोध गीत नहीं- अरिजीत सिंह
गीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ''यह केवल एक विरोध गीत नहीं है - यह कार्रवाई का आह्वान है। यह याद दिलाता है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। जैसे ही हम गाते हैं, हम अग्रिम पंक्ति के लोगों के अथक प्रयासों को याद करते हैं - हमारे डॉक्टर, हमारे पत्रकार और हमारे छात्र जो न केवल हमारे सम्मान के बल्कि हमारी सुरक्षा के भी पात्र हैं।''
ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी
बता दें, इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। भयावह घटना के बाद, पीड़ित के परिवार के लिए न्याय और राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति की मांग को लेकर डॉक्टरों और छात्रों ने कोलकाता में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। मामले के सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार्स का भी गुस्सा फूटा। कई स्टार्स ने ट्रेनी डॉक्टर की भयावह हत्या और दुष्कर्म को लेकर देश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए और मृतका के लिए न्याय की मांग की।