Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. '1 घंटे में पोस्ट हटाएं, वरना...' एआर रहमान ने जारी किया लीगल नोटिस, बदनाम करने वालों की आएगी शामत

'1 घंटे में पोस्ट हटाएं, वरना...' एआर रहमान ने जारी किया लीगल नोटिस, बदनाम करने वालों की आएगी शामत

सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया है, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने सायरा के साथ अपनी 29 साल की शादी खत्म कर दी है। इसी बीच उनकी एक ट्रूप मेंबर ने भी अपने तलाक का ऐलान किया, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी।

Written By: Priya Shukla
Published on: November 23, 2024 20:34 IST
AR Rahman- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एआर रहमान की ओर से जारी किया गया लीगल नोटिस

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं। पिछले दिनों ही एआर रहमान और सायरा ने अपने तलाक का ऐलान किया। उनके इस ऐलान के दूसरे दिन उनके ट्रूप की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति के साथ अपने तलाका की घोषणा कर दी। मोहिनी के तलाक वाले पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ऊल-जलूल खबरों ने तूल पकड़ लिया। कई ने एआर रहमान और मोहिनी डे के तलाक को आपस में जोड़ना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर अपने बारे में उड़ती तरह-तरह की अफवाहों को देखते हुए अब एआर रहमान ने एक लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उनकी तरफ से जरूरी एडवायजरी जारी की गई है।

एआर रहमान के तलाक शेयर किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट

एआर रहमान के एक्स हेंडल से ये लीगल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए सभी आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटाने की बात कही गई है। ऐसा ना करने पर म्यूजिक कंपोजर की ओर से लीगल एक्शन लेने की भी बात इस पोस्ट में कही गई है। इससे पहले मोहिनी डे ने सोशल मीडिया पर अपने और एआर रहमान के तलाक को जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी थी और इन सभी पोस्ट्स को बकवास बताते हुए इसकी आलोचना की थी।

एआर रहमान की ओर से जारी किया गया लीगल नोटिस

वकीलों की ओर से जारी नोटिस में लिखा है- 'मेरे मुवक्किल ने कुछ दिन पहले अपने एक्स (ट्विटर) के जरिए शादी के तीस साल पूरे होने से पहले अपने तलाक की जानकारी दी थी। यह भी बताया जाना चाहिए कि प्रमुख अखबारों ने इस खबर के साथ-साथ कपल के जॉइंट बयान को जारी करते हुए उनके फैसले का कारण मेंटल स्ट्रेस और ट्रॉमा बताया था। मेरे मुवक्किल को सभी शुभचिंतकों से संकट की इस घड़ी में अपना दुख और समर्थन व्यक्त करते हुए जबरदस्त संदेश मिले थे।'

रहमान की इमेज को पहुंच रहा नुकसान

'लेकिन, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई यूट्यूबर्स ने इसे अपने हिसाब से लिया। अपने पर्सनल यूज के लिए उन्होंने मनगढंत और झूठी कहानियां बनाईं और रहमान और सायरा के तलाक के बारे में अपमानजनक आर्टिकल लिखे।' नोटिस में ये भी कहा गया कि इन आर्टिकल और वीडियोज में जरा भी सच्चाई नहीं है। इनमें अश्लील कंटेंट की भी भरमार है, जो रहमान की इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और परिवार को भी चोट पहुंचा रहे हैं।

24 घंटे के अंदर हटाएं कंटेंट

ये लोग बिजनेस और व्यूज के भूखे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वह ये बदनामी और अपमानजनक कंटेंट शेयर न करें और ना ही इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा दें। इस नोटिस में ये भी लिखा गया है कि रहमान को बदनाम करने और नफरत भरे कंटेंट शेयर करने वालों को सूचित किया जाता है कि वह ये कंटेंट हटाने हटा लें। अगले 24 घंटे के टाइम ड्यूरेशन के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट हटा लें, नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में उक्त अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत न्यायालय द्वारा निर्धारित जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement