Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. AP Dhillon के कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

AP Dhillon के कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने सबका ध्यान अपनी ओर तब खींचा, जब उन्हें स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में देखा गया। जहां वह उनके साथ मंच पर थिरक रही थीं। अब दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 08, 2024 6:57 IST, Updated : Dec 08, 2024 7:02 IST
Ap Dhillon, Malaika arora- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एपी ढिल्लों को मलाइका अरोड़ा ने लगाया गले।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से दीपिका पादुकोण की झलक देखने के बाद फैंस ने उम्मीद भी नहीं की थी कि मलाइका अरोड़ा भी उन्हें सरप्राइज देने वाली है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा को एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में देखा गया। एक्ट्रेस को उनके हिट गानों का लुत्फ उठाते और सिंगर के साथ मंच पर झूमते हुए देखा गया। लेकिन, ये शाम और हसीन तब बन गई जब दोनों ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाया। अब, एपी ढिल्लों और मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जो इसी इवेंट का है।

एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को लगाया गले

7 दिसंबर, 2024 को एपी ढिल्लों का मुंबई में एक कॉन्सर्ट था और इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद रहीं। अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की 'छैंया छैंया' गर्ल हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये लुक कॉन्सर्ट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। वहीं अब सोशल माडिया पर मलाइका और ढिल्लों का एक वीडियो सामने आया है जो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में, हम मलाइका को मंच पर जाते हुए देख सकते हैं। जहां वह एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एपी ढिल्लों के बचपन की क्रश

वहीं एक वीडियो में, एपी ढिल्लों अपने दिल की बात करते नजर आ रहे हैं। जब एक्ट्रेस मंच से वापस आ रही थी तो सिंगर ने खुलासा किया कि वह उनकी बचपन से क्रश हैं और इस खुलासे के बाद कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों उनके लिए तालियां बजाने लगे। एपी ढिल्लों एक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, समर हाई, मोस्ट वांटेड और कई अन्य चार्ट-टॉपिंग हिट गाने दिए हैं। 

बॉलीवुड की छैंया छैंया के बारे में

मलाइका अरोड़ा ने वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू किया और 1998 के म्यूजिक वीडियो 'गुड़ नाल इश्क मीठा' से डेब्यू किया। लेकिन, 1998 में शाहरुख खान के साथ 'छैंया छैंया' गाने में अभिनय करने से वह सुर्खियों में आईं। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है और साथ ही कुछ में स्पेशल अपीयरेंस के तौर भी नजर आईं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement