Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट की तरह अब क्रिकेट के मैदान में दिखेगा अनुष्का का जलवा, तैयारी देख दंग रह जाएंगे आप

विराट की तरह अब क्रिकेट के मैदान में दिखेगा अनुष्का का जलवा, तैयारी देख दंग रह जाएंगे आप

अनुष्का के पति मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं अब अनुष्का को भी फैंस क्रिकेट खेलते दिखेंगे।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : February 16, 2022 20:33 IST
Anushka Sharma play cricket like husband Virat Kohli in Cricket Pitch Ground Jhulan Goswami Biopic
Image Source : ANUSHKA SHARMA झूलन गोस्वामी की बायोपिक में क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी अनुष्का शर्मा

Highlights

  • 'चकदा एक्सप्रेस' विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूलन की शानदार यात्रा पर आधारित है।
  • 'चकदा एक्सप्रेस' में अनुष्का पहली बार क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। अनुष्का के पति मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं अब अनुष्का को भी फैंस क्रिकेट खेलते दिखेंगे। जी हां इस फिल्म में वह भारत की महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कहां हैं तीनों मिहिर विरानी? एक की मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया था

सूत्र के अनुसार, अगर आप अनुष्का के सोशल मीडिया को देखेंगे, तो आप देखेंगे कि वह लगातार वर्कआउट से संबंधित कंटेंट डाल रही हैं। उन्होंने स्क्रीन पर झूलन का किरदार निभाने की तैयारी शुरू कर दी है। वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही है। अनुष्का हमेशा भारतीय सिनेमा में सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, उन्हें झूलन को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए जिस तरह के शरीर और फिटनेस स्तर की आवश्यकता है, उसे प्राप्त करने के लिए अपना वर्कआउट शुरु कर दिया है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने बेबी बंप दिखाते हुए अनाउंस की प्रेग्नेंसी

सूत्र ने आगे कहा कि अनुष्का शर्मा ने हमें भारतीय सिनेमा में यादगार महिला नायक दिए हैं। उनके शानदार काम से पता चलता है कि उन्होंने दर्शकों को सुल्तान, एनएच 10, बैंड बाजा बारात, परी, फिल्लौरी, पीके, जैसी फिल्मों में भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे अविश्वसनीय अग्रणी महिला किरदारों को दिया है। वह फिल्मों के अनुसार खुद को बदलने के लिए भी जानी जाती हैं और झूलन एक ऐसी फिल्म है जो हमें अनुष्का की विंटेज परफॉर्मेंस देखने का मौका देगी।

कौन है रीना राय, ये लड़की सड़क हादसे के वक्त दीप सिद्धू संग कार में ही थी मौजूद

'चकदा एक्सप्रेस' विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूलन की शानदार यात्रा पर आधारित है, क्योंकि वह क्रिकेट खेलने के अपने एकमात्र सपने को पूरा करने के लिए गलत राजनीति से उत्पन्न अनगिनत बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ती है।

'चकदा एक्सप्रेस' का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्ज कर रहा है।

Bappi Lahiri: तीन साल की उम्र से सीखना शुरू किया संगीत, 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे दिए कई मास्टरपीस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement