Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुराग कश्यप ने कांस के बीच में शुरू कर दिया गुणा-भाग, बेटी से मिला है खास सरप्राइज

अनुराग कश्यप ने कांस के बीच में शुरू कर दिया गुणा-भाग, बेटी से मिला है खास सरप्राइज

अनुराग कश्यप और आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप एक फेमस यूट्यूबर हैं। आलिया अपने बॉयफ्रेंड संग वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : May 21, 2023 21:58 IST, Updated : May 21, 2023 21:58 IST
Anurag Kashyap
Image Source : INSTAGRAM/ANURAGKASHYAP10 Anurag Kashyap

एक्टर, राइटर, निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में हैं लेकिन उन्हें फ्रांस में रहते हुए ही एक ऐसा सरप्राइज मिला है जिससे उनके पैर अब जमीन पर नहीं हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गुलाल' और 'देव डी' जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप कांस के इवेंट के दौरान गुणा-भाग करने को मजबूर हो गए हैं। दरअसल, हाल ही में Anurag Kashyap की बेटी आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ सगाई कर ली है। चूंकि अनुराग इस वक्त कांस में हैं तो उन्होंने वहां से ही शादी की तैयारी भी शुरू कर दी है।

Anurag Kashyap का पोस्ट

अनुराग कश्यप इन दिनों कांस में हैं जहां उनकी फिल्म 'केनेडी' मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जानी है। इस दौरान उन्हें बेटी से इतना बड़ा सरप्राइज मिल गया है जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'रंजन सिंह यह कहते हुए नाराज है, "यहाँ तो फोन छोड़ दो !!" इस बात से अनजान कि मैं शादी की दावत देने के लिए रीमेक की संख्या की गनती कर रहा हूं, क्योंकि मेरी सबसे प्यार बेटी आलिया और उनके लवर, मेरे प्यारे शेन ग्रेगोइरे ने 'केनेडी' के हमारे कांस दौरे के बीच में हम पर फुल कर्वबॉल फेंकी अपनी सगाई की घोषणा करके।'

अनुराग कश्यप की बेटी

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं जो कि इंडोनेशिया के बाली की हैं। पहली फोटो में आलिया अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं। दूसरी फोटो में वह शेन ग्रेगोइरे को किस कर रही हैं। सगाई की फोटो के साथ आलिया ने लिखा, 'तो यह हो गया। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए। तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा होता है। तुम्हें हां कहना मेरे लिए अब तक का सबसे आसान काम था और मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार कर सकती हूं। मैं तुम्हें हमेशा के लिए और हमेशा प्यार करती हूं।'

यह भी पढ़ें: शूटिंग के बाद कहां जाते हैं हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े? जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

काजोल की बेटी Nysa के बेहद करीब है ये दोस्त, Photos देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

GHKKPM: विराट की पत्नी के बदले तेवर, साड़ी छोड़ मिनी स्कर्ट में दिखाया जलवा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement