विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' की खूब तारीफें हो रही हैं। जो भी फिल्म देख रहा है, वो इसकी तारीफें करते नहीं थक रहा। हर किसी का कहना है कि ये फिल्म काफी इंस्पायरिंग है और एक नई उम्मीद लोगों में पादा करती है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर इस फिल्म की तारीफ करने वालों में एक और नया नाम जुड़ गया है। ये किसी आम आदमी नहीं बल्कि फिल्मों की बारीक समझ रखने वाले एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप का है। आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 की रेटिंग हासिल करने वाली इस फिल्म की अनुराग कश्यप ने बढ़-चढ़ कर तारीफ की है।
अनुराग कश्यप ने बांधे तारीफों के पुल
अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुराग कश्यप ने लिखा, 'शायद सबसे अच्छी मुख्यधारा की फिल्म जो मैंने 2023 में देखी है। विदु विनोद चोपड़ा ने 71 साल की उम्र में एक जिद्दी आदमी की एक साधारण कहानी पर आधारित एक उत्कृष्ट कृति तैयार की है। जीवन उसे जो देता है वह उससे कहीं अधिक बनना चाहता है। फिल्म दिखाती है कि वो जाता है और जो चाहता है उसे हासिल करता है और कैसे करता है ये भी देखने को मिलता है। फिल्म के बारे में जो बात मुझे आश्चर्यचकित करती है वह यह है कि कैसे उन्होंने मुख्यधारा की सभी परंपराओं को तोड़ दिया है और दृश्यों को सरल लंबे शॉट्स में फिल्माया है.. मुखर्जी नगर के भीड़ वाले दृश्य जो ऐसा महसूस कराते हैं जैसे कि कैमरा माहौल को परेशान किए बिना कहानी को देखने के लिए आया हो। ऐसा महसूस हुआ मानो हम दीवार पर उड़कर फिल्म को देख रहे हों। लीग से हटके वाला बैकग्राउंड स्कोर, कुछ ऐसा जिससे मुख्यधारा सिनेमा हमेशा कतराता है।'
विदु विनोद चोपड़ा की खूब हुई तारीफ
अनुराग कश्यप कहते हैं, 'फिल्म निर्माता का खुद पर और अपने अभिनेताओं और अपनी कहानी कहने पर विश्वास है कि वह दर्शकों या भावनाओं में हेरफेर करने के लिए बीजीएम का उपयोग नहीं करता है। एक फिल्मकार अपनी कहानी कहने के चरम पर है और वो भी इस उम्र में। अब मुझे भी उम्मीद है। विदु विनोद चोपड़ा द्वारा मेरे जैसे थोड़ा खोया हुआ महसूस कर रहे फिल्म निर्माताओं के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया गया है। पूरी टीम को, जिन्हें मैं नहीं जानता हूं और सभी कलाकारों को धन्यवाद। विशेष रूप से विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनशुमन पुश्कर और अनंत जोशी और सिनेमैटोग्राफर रंगा, प्रोडक्शन डिजाइनर और संगीत निर्देशक और लेखक को धन्यवाद।'
यहां देखें पोस्ट
अनुराग को मिली इंस्पीरेशन
अनुराग कश्यप ने इस पोस्ट में आगे कहा, 'मैं मनोज से मिल चुका हूं और मैंने किताब पढ़ी है, लेकिन मैं इसमे कभी वो नहीं देख सका जो विदु विनोद चोपड़ा ने देखा। यह हॉटस्टार पर है और इसे अवश्य देखना चाहिए। मैं दुर्भाग्यशाली था कि इसे सिनेमाघरों में देखने का समय नहीं मिल सका, इसलिए मैंने इसे अपने घर पर ही देखा, लेकिन इस फिल्म को एक बार जरूर देखिए। मुझे प्रेरणा देने के लिए लव यू विदु विनोद चोपड़ा। ऐसा हो सकता है कि तुम कभी बड़े न हो जाओ और 71 साल की उम्र में भी हमेशा वैसे ही परेशान करने वाले बच्चे बने रहो। बस तुम्हें बहुत बड़ा हग और प्यार। और मैं पुनः आरंभ करने के लिए तैयार हूं।'
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की 'रेड 2' में दिखेगा 'एक विलेन', खलनायक के रोल में छाएगा ये कॉमेडी स्टार
दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन धमाका करेगी 'कल्कि 2898 एडी'