Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वो ऑस्कर विनिंग फिल्म, जिसने वडोदरा हादसे को दिया जन्म? रक्षित क्यों चिल्ला रहा था 'अनॉदर राउंड'

वो ऑस्कर विनिंग फिल्म, जिसने वडोदरा हादसे को दिया जन्म? रक्षित क्यों चिल्ला रहा था 'अनॉदर राउंड'

गुजरात के वडोदरा कार हादसे में एक बड़ा खुलासा देखने को मिल रहा है। आरोपी रक्षित ने कार से महिला को कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई। जानते हैं हादसे के बाद आरोपी रक्षित अनॉदर राउंड क्यों चिल्ला रहा था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 19, 2025 12:13 IST, Updated : Mar 19, 2025 13:53 IST
Another Round
Image Source : INSTAGRAM अनॉदर राउंड

गुजरात के वडोदरा में बीते दिनों हुए एक कार हादसे में 1 महिला की मौत हो गई थी। कार चला रहे आरोपी रक्षित के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वीडियो में रक्षित हादसे के बाद कार से उतरता है और चिल्लाने लगता है 'अनॉदर राउंड'। हादसे के समय लोग अनॉदर राउंड का मतलब दूसरा समझते रहे। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि रक्षित अनॉदर राउंड फिल्म का नाम ले रहा था। बता दें कि अनॉदर राउंड नाम की एक हॉलीवुड फिल्म है जो 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इतना ही नहीं यहां तक बताया गया कि आरोपी रक्षित के घर पर इस फिल्म का पोस्टर भी लगा है। 

क्या है अनॉदर राउंड की पूरी कहानी?

23 साल के आरोपी रक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कार से 4 लोगों को कुचला था जिसमें 1 महिला की मौत हो गई थी। जब रक्षित कार से हादसे बाद अनॉदर राउंड चिल्लाता हुआ बाहर निकला तो लोगों ने इसकी जानकारी लगाई। बाद में पता चला कि रक्षित और उसके 4 दोस्त फिल्मों के शौकीन हैं। साथ ही इस फिल्म को देखने के बाद ही इस हादसे को अंजाम दिया है। ये फिल्म फ्रेंडशिप, फ्रीडम और शराब के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म 4 लोगों की कहानी है जो अपनी जिंदगी से उक्ता चुके हैं। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिलती है कि इंसान आधी क्षमताओं के साथ जिंदगी जी रहा है। इस जिंदगी भरपूर जीने के लिए रगों में शराब दौड़ती रहनी चाहिए। इसके बाद चारों दोस्त शराब का सेवन करने लगते हैं। शुरुआत में तो उन्हें इससे काफी खुशी मिलती है लेकिन बाद में फिर वे शराब की लत के कुचक्र में फंस जाते हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। साथ ही युवाओं के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर है। 

ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रक्षित के भी 4 दोस्त थे। रक्षित के साथ हादसे के समय कार में मौजूद एक दोस्त, एक निकिता नाम की लड़की और एक और दोस्त का ग्रुप था। रक्षित भी अनॉदर राउंड की तरह जिंदगी जीने का सपना देखता था। इस फिल्म को देखने के बाद ही इस हादसे को अंजाम दिया था। आरोपी रक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट पेश कर सकती है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement