
गुजरात के वडोदरा में बीते दिनों हुए एक कार हादसे में 1 महिला की मौत हो गई थी। कार चला रहे आरोपी रक्षित के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वीडियो में रक्षित हादसे के बाद कार से उतरता है और चिल्लाने लगता है 'अनॉदर राउंड'। हादसे के समय लोग अनॉदर राउंड का मतलब दूसरा समझते रहे। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि रक्षित अनॉदर राउंड फिल्म का नाम ले रहा था। बता दें कि अनॉदर राउंड नाम की एक हॉलीवुड फिल्म है जो 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इतना ही नहीं यहां तक बताया गया कि आरोपी रक्षित के घर पर इस फिल्म का पोस्टर भी लगा है।
क्या है अनॉदर राउंड की पूरी कहानी?
23 साल के आरोपी रक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कार से 4 लोगों को कुचला था जिसमें 1 महिला की मौत हो गई थी। जब रक्षित कार से हादसे बाद अनॉदर राउंड चिल्लाता हुआ बाहर निकला तो लोगों ने इसकी जानकारी लगाई। बाद में पता चला कि रक्षित और उसके 4 दोस्त फिल्मों के शौकीन हैं। साथ ही इस फिल्म को देखने के बाद ही इस हादसे को अंजाम दिया है। ये फिल्म फ्रेंडशिप, फ्रीडम और शराब के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म 4 लोगों की कहानी है जो अपनी जिंदगी से उक्ता चुके हैं। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिलती है कि इंसान आधी क्षमताओं के साथ जिंदगी जी रहा है। इस जिंदगी भरपूर जीने के लिए रगों में शराब दौड़ती रहनी चाहिए। इसके बाद चारों दोस्त शराब का सेवन करने लगते हैं। शुरुआत में तो उन्हें इससे काफी खुशी मिलती है लेकिन बाद में फिर वे शराब की लत के कुचक्र में फंस जाते हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। साथ ही युवाओं के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर है।
ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रक्षित के भी 4 दोस्त थे। रक्षित के साथ हादसे के समय कार में मौजूद एक दोस्त, एक निकिता नाम की लड़की और एक और दोस्त का ग्रुप था। रक्षित भी अनॉदर राउंड की तरह जिंदगी जीने का सपना देखता था। इस फिल्म को देखने के बाद ही इस हादसे को अंजाम दिया था। आरोपी रक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट पेश कर सकती है।