Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'एनिमल' में मैरिटल रेप सीन पर मानसी तक्षक के बाद बॉबी देओल ने किया खुलासा, बोले- 'मैं बस उस कैरेक्टर...'

'एनिमल' में मैरिटल रेप सीन पर मानसी तक्षक के बाद बॉबी देओल ने किया खुलासा, बोले- 'मैं बस उस कैरेक्टर...'

फिल्म 'एनिमल' सोशल मीडिया पर बोल्ड और मैरिटल रेप सीन को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। मानसी तक्षक के बाद बॉबी देओल ने भी 'एनिमल' में मैरिटल रेप सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बॉबी देओल की ऑन-स्क्रीन तीसरी पत्नी मानसी ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 11, 2023 17:45 IST, Updated : Dec 11, 2023 17:45 IST
Animal, bobby deol, Mansi Takshak
Image Source : X एनिमल में मैरिटल रेप सीन पर बॉबी देओल ने किया खुलासा

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, स्टार कास्ट, बोल्ड सीन और डायलॉग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बैल्ड सीन के बाद अब कुछ दिनों से मानसी तक्षक और बॉबी देओल का मैरिटल रेप सीन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में बॉबी देओल को अपनी ऑन-स्क्रीन तीसरी पत्नी के साथ शादी के दौरान आपत्तिजनक हरकत करते देखा गया है। फिल्म में उनकी तीसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली मानसी तक्षक के बाद अब बॉबी देओल ने मैरिटल रेप सीन को लेकर खुलासा किया है।

बॉबी देओल ने मैरिटल रेप सीन पर किया खुलासा 

बॉबी देओल ने 'एनिमल' में मूक अबरार की भूमिका निभाई है। बता दें कि बॉबी देओल अपनी तीसरी पत्नी के साथ शादी के ठीक बाद सभी के सामने नई दुल्हन के साथ जबरदस्ती करते हैं। इस सीन की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। मानसी तक्षक के बाद अब बॉलीवुड बबल के एक नए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा कि इस सीन को फिल्माते समय उन्हें कोई झिझक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बहुत कंफर्टेबल महसूस कराया था। आगे बॉबी ने कहा कि 'जब से मैंने अपने किरदार के बारे में सुना मुझे पता था कि बिना एक शब्द बोले भी मैं इसमें बहुत कुछ कर सकता हूं। वास्तव में बिना एक शब्द बोले मैंने धमाका कर दिया।'

बॉबी देओल ने कैरेक्टर को लेकर कही ये बात

बॉबी ने आगे कहा, 'जब मैं ये रोल प्ले कर रहा था तो मुझे किसी भी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं थी।' बॉबी ने बताया, 'मैं बस इस किरदार को निभा रहा था जो बहुत क्रूर है जो एक दुष्ट आदमी है और वह अपनी महिलाओं के साथ इसी तरह से व्यवहार करता है। वह अपनी तीन पत्नियों के साथ रोमांटिक भी रहता हैं। सोशल मीडिया पर बॉबी देओल और मानसी तक्षक के मैरिटल रेप सीन ने तहलका मचा दिया है। 

बोल्ड सीन पर मानसी तक्षक

मानसी तक्षक ने आगे कहा कि 'यह दर्शकों को दिखाने के लिए था कि एक जानवर आ रहा है, अगर आपने सोचा कि रणबीर इस तरह के हैं तो आप खलनायक से भी खतरनाक होने की उम्मीद कर सकते हैं। मानसी ने आगे कहा, 'मैं नहीं चाहूंगी कि मेरी शादी में ऐसा कभी हो!' ऑडियन्स को हम इस सीन के जरिए यही दर्शाना चाहते थे कि एक रियल एनिमल क्या होता है। बॉबी के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए मानसी ने कहा कि उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।'

ये भी पढ़ें:

शाहरुख खान के साथ फिल्म करने वाली है भारती सिंह! वायरल वीडियो में किया जबरदस्त खुलासा

आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' से लेकर 'थप्पड़' तक, ओटीटी पर देखें इन सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में-सीरीज

Bigg Boss 17 में अरबाज और सोहेल ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ऑरा का रहा जलवा

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement